Home राज्य बोदलकछार हत्याकांड : पांच परिजनों को मिलेंगे 4 – 4 लाख

बोदलकछार हत्याकांड : पांच परिजनों को मिलेंगे 4 – 4 लाख

मध्य प्रदेश शासन ने जारी की स्वेच्छानुदान राशि, कलेक्टर करेंगे जारी

घायल बालक की हालत ठीक, जिला अस्पताल में सघन ऑब्जर्वेशन

छिंदवाड़ा। बोदलकछार का जघन्य हत्याकांड कई सवाल छोड़ गया। आखिर ऐसा कैसा जुनून 26 साल के युवक पर सवार हुआ जिसने एक ही रात में अपने परिवार के आठ लोगों की हत्या कर दी। और तो और बड़े पिता के परिवार पर हमला करने भी पहुंच गया। इस गंभीर मामले ने जहां पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया वही मध्य प्रदेश शासन ने भी इस मामले को बड़ी गंभीरता से लिया है। कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के द्वारा शासन को भेजे गए पत्र पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश शासन ने इस हत्याकांड में पीड़ित परिजनों के लिए स्वेच्छा अनुदान राशि जारी की है। मध्य प्रदेश शासन ने यह राशि छिंदवाड़ा कलेक्टर के माध्यम से जारी की है जो पीड़ित परिवार के पांच सदस्यों को दी जाएगी। बड़ी बात यह है कि हत्याकांड के बाद जब मुख्यमंत्री ने दुख जताया और कैबिनेट मंत्री श्रीमती संपत्तियां उईके बोदलकछार पहुंची तो उन्होंने भी हर संभव सहायता देने की बात कही थी। मुख्यमंत्री और मंत्री के द्वारा आर्थिक सहायता देने की बात पर लगभग पूरे जिले में लोगों के दिमाग में एक ही बात चल रही थी कि जब पूरा परिवार ही समाप्त हो गया तो आर्थिक सहायता किसे मिलेगी। यह एक बड़ा सवाल था लेकिन मध्य प्रदेश शासन ने कलेक्टर के द्वारा भेजे गए पत्र पर कार्रवाई करते हुए इस हत्याकांड में पांच पीड़ितों को अलग-अलग स्वेच्छा अनुदान राशि के रूप में चार-चार लाख रुपए देने की घोषणा की है।

दोनों बहनों के साथ पत्नी और भाबी के पिता को मिलेंगे 4 लाख

मध्यप्रदेश शासन ने बोदलकछार हत्याकांड में पीड़ित परिवार को स्वेच्छा अनुदान के रूप में आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत कर दी है। यह राशि कलेक्टर छिंदवाड़ा शीलेंद्र सिंह के माध्यम से पीड़ित परिवारों को मिलेगी। इनमें आरोपी दिनेश की दोनों बहनों के साथ ही उसकी पत्नी के पिता और उसके बड़े भाई की पत्नी के पिता को भी चार-चार लाख रुपए की राशि दी जाएगी। इसके अलावा आरोपी ने अपने बड़े पिता के जिस पोते पर जानलेवा हमला किया उसके पिता को भी 4 लाख की राशि मध्य प्रदेश शासन की ओर से दी जाएगी। मध्य प्रदेश शासन ने इस जघन्य हत्याकांड में आरोपी की पत्नी और उसकी भाभी के परिवार को भी पीड़ित माना है और उनके लिए भी स्वेच्छा अनुदान राशि स्वीकृत की है।

घायल बालक ने जिला अस्पताल में रात के खाने में खाई खिचड़ी

बोदलकछार हत्याकांड में घायल 10 साल का बालक नागपुर मेडिकल कॉलेज से वापस छिंदवाड़ा जिला अस्पताल सह मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। शुक्रवार की दोपहर कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल बालक के उपचार और उसको दी जा रही सहूलियतो का जायजा लिया। और जिला अस्पताल प्रबंधन को विशेष दिशा निर्देश जारी किए। इसके अलावा घायल बालक के ऑब्जरवेशन के लिए एक नायाब तहसीलदार की तैनाती पूरी सुरक्षा के साथ की गई है । अब घायल बालक की हालत स्थिर है और जिला अस्पताल में उसका बेहतर ऑब्जरवेशन किया जा रहा है। रात लगभग 9:30 बजे घायल बालक ने भोजन में खिचड़ी का सेवन किया है। और इस दौरान एक कार्यपालक मजिस्ट्रेट उसके साथ मौजूद रहा है।

फॉलअप न्यूज….अविनाश सिंह
940672725