भू माफिया की चपेट में सौसर – पांढुरना कट रही फर्जी कॉलोनियां
हौसले इतने बुलंद कि लाखों के विज्ञापन बांट रहा भू माफिया
सौसर/छिंदवाड़ा। भूमिया का खेल अब छिंदवाड़ा से लेकर पांढुर्णा जिले तक में फैल गया सौसर और पांढुर्णा भी भूमिया की चपेट में और यह भू माफिया फर्जी लेआउट दिखाकर लोगों से ठगी कर रहे है। एक मामला सौसर का सामने आया जिसमें 12 एकड़ का लेआउट दिखाकर लोगों से इन्वेस्टमेंट कराया जा रहा है या लेआउट बोरगांव में ठीक रेत नाके के सामने डाला गया है। जो भू माफिया इस लेआउट पर प्लॉट बेच रहा है। वह खुद भी इस जमीन का मालिक नहीं है। जमीन किसी और की लेआउट किसी और का और बेचने वाला कोई और। यह पूरा खेल राजनीतिक संरक्षण और भू माफिया की मिली भगत का एक जीता जागता उदाहरण है। जिसने नगरीय क्षेत्र के सारे नियमों को ताक पर रखकर काम करना शुरू कर दिया है। नगरीय क्षेत्र के अधिकारी तमाशबीन बने नेताओं के आगे पीछे घूमते नजर आ रहे हैं। दरअसल मामला सौसर का है जहां पर भू माफिया इतना हावी हो गया है कि अब यह भू माफिया लाखों रुपए के विज्ञापन छिंदवाड़ा और सौसर के नेताओं के छपाने लगा है।
इस विज्ञापन में पूरी टीम दिखाई दे रही है। हाल ही में एक प्रसिद्ध अखबार में सौसर के भू माफिया का एक विज्ञापन छापा गया। जिसमें उसने अपने साथी के जन्म दिवस पर बधाई संदेश दिया था। इस भू माफिया का यह विज्ञापन डेढ़ लाख से ऊपर का विज्ञापन था। जिसमें भू माफिया के साथ छिंदवाड़ा और सौसर के प्रॉपर्टी डीलर्स की पूरी टीम दिखाई दे रही है। अब या तो इस भू माफिया के साथ यह पूरी टीम जमीन के इस खेल में शामिल है। या फिर प्रॉपर्टी डीलर्स की टीम दिखाकर भू माफिया नेताओं को प्रभावित करना चाहता है। क्योंकि सौसर में भी क्षेत्र के बड़े नेताओं के पूरे शहर में होर्डिंग इसी भूमिया के नजर आए हालांकि बाद में इस भूमाफिया ने पूरे होर्डिंग उतरवा लिए लेकिन इसने क्षेत्र के बड़े नेताओं और रसूखदार नेताओं के होर्डिंग अपनी फर्म के नाम से छपवाए और पूरे शहर में लगवाए।
जमीन किसी और की भू माफिया कर रहा एग्रीमेंट
लोधीखेड़ा नगरीय क्षेत्र में रेत नाके के पास जो 12 एकड़ का लेआउट डाला गया है। इस लेआउट की कोई भी अनुमति आज तक रेरा या टीएनसीपी से नहीं ली गई और ना ही जमीन को बेचने की अनुमति ली गई है। इतना ही नहीं यह जमीन किसी और के नाम है। लेकिन क्षेत्र का यह चर्चित भू माफिया इस जमीन पर लोगों को इन्वेस्टमेंट के नाम पर एग्रीमेंट करता नजर आ रहा है। पहले तो यह भू माफिया 2 लाख रपे इन्वेस्टमेंट के नाम पर ले रहा है। उसके बाद 8 साल की किस्तें बना रहा है। मतलब साफ है की जमीन दिखाकर भू माफिया लोगों से रुपए जमा कर रहा है। 12 एकड़ का लेआउट है मतलब खेल करोड़ का और इस खेल में भू माफिया नेताओं को साधने की कोशिश कर रहा है। ताकि वह एक बड़ी पूंजी बना सके। हालांकि रजिस्ट्री कौन करेगा और एग्रीमेंट कौन करेगा इस बात को लेकर भी बातें साफ नहीं हैन लेकिन भू माफिया के विज्ञापन में जमीन बेचने की पूरी डिटेल लिखी हुई। जबकि आज तक रेरा ने जमीन का कोई लेआउट फाइनल नहीं किया है।
सौसर – पांढुरना में अवैध प्लाटिंग और फर्जी कालोनियां
जिला बनते ही सौसर और पांढुर्ना में फर्जी प्लाटिंग और अवैध कॉलोनी का जाल बिछता जा रहा है। क्षेत्र का हर कोई पैसे वाला कोई ना कोई जमीन खरीद कर वहां प्लाटिंग का काम कर रहा है। जिला अलग होने के बाद अब यहां के माफिया को इस बात का डर नहीं है कि उन पर कोई कार्रवाई होगीन क्योंकि नगरी क्षेत्र में रेरा के नियम सख्त है। रेरा में खरीदारों के साथ पूरी सुरक्षा का वादा किया गया है। लेकिन यहां तो जो कालोनियां बनाई जा रही है उनमें नियम कानून को ताक पर रख दिया गया। सौसर और पांढुर्णा का भू माफिया सोच रहा है कि जब सैंया भय कोतवाल तो डर काहे का। और खुलेआम अवैध कारोबारों का खेल इस क्षेत्र में चल रहा है।
सौसर /पांढुर्णा… Avinash Singh
9406725725/7697930555









