Home राज्य इंदौर में बायपास पर डांसिंग कार में पकड़े गए पुलिस अधिकारी !

इंदौर में बायपास पर डांसिंग कार में पकड़े गए पुलिस अधिकारी !

जवानों ने बनाया वीडियो लेकिन डिलीट करना पड़ा

इंदौर के किस्से पुलिस मुख्यालय के गलियारों में भी

इंदौर /छिंदवाड़ा। इंदौर में पुलिस अधिकारियों की रंगरलिया इन दिनों प्रदेश और पुलिस मुख्यालय के गलियारों में गूंज रही है। किसी महापुरुष ने कभी कहा था कि इश्क और मुश्क छुपाए नहीं छुपाते कुछ ऐसा ही हाल इंदौर जिले के पुलिस अधिकारियों का भी है। जिनके किस्से इंदौर शहर में ही नहीं बल्कि भोपाल तक पहुंच गए। दरअसल पिछले सप्ताह खजराना थाना क्षेत्र के बायपास पर पुलिस के एक बड़े अधिकारी डांसिंग कार में पकड़े गए और जिन जवानों ने उन्हें पकड़ा पहले तो साहब अपना परिचय देने को तैयार नहीं हुए। और जवानों से कहा सुनी हुई। लेकिन जब जवान हावी होने लगे तो साहब ने अपना परिचय दिया। तब तक जवान साहब और उनकी महिला मित्र का वीडियो बना चुके थे। यह वीडियो आज भी जिंदा है लेकिन साहब ने सामने से तत्काल जवानों के मोबाइल से डिलीट करवाया। लेकिन एक घटना घटी और चर्चा इंदौर के खजराना थाने से लेकर भोपाल की गलियारों तक गूंज गई। अब एक-एक करके कई पुलिस अधिकारियों उनकी महिला मित्रों के किस्से इंदौर में चल रहे हैं।

गश्त पर निकले जवानों को हिलती डुलती दिखी कार

दरअसल मामला कुछ यूं है कि एक हफ्ते पहले खजराना थाने से रात में बीट प्रभारी दो जवान गश्ती पर निकले थे । अचानक एक सुनसान इलाके में जवानों को एक संदिग्ध कार दिखाई दी। करीब जाने पर पता चला कि कार डांस कर रही है। यानी की हिल डुल रही है । जवानों ने जब कर के करीब जाकर देखा तो उसमें एक प्रेमी जोड़ा मौजूद था। जवानों ने सुरक्षा की दृष्टि से कार की खिड़कियां खटखटाई तो साहब ने अपना रौब दिखाते हुए जवानों को ही उल्टा सीधा कहना शुरू कर दिया। तब तक जवानों को यह नहीं पता था कि डांसिंग कार में मौजूद साहब पुलिस के एक बड़े अधिकारी है। और बात बढ़ती गई लेकिन जब जवानों ने वीडियो बना लिया तो साहब के तेवर ठंडे पड़ गए। और उन्होंने अपना परिचय जवानों को दिया। फिर क्या था जवानों ने भी साहब को सैल्यूट ठोका और उनका वीडियो डिलीट तो कर दिया। लेकिन बात खजराना थाने के परिसर में चर्चा का विषय बन गई । यह बात आला पुलिस अधिकारियों तक भी पहुंची। यहां तक की जवानों से पूछताछ भी अधिकारियों ने की । लेकिन मामला एक बड़े पुलिस अधिकारी की रंगरलिया का था। और पुलिस की प्रतिष्ठा का भी। तो मामले को दबा दिया गया लेकिन चर्चे पूरे प्रदेश में होने लगे हैं।

एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर की चपेट में कई अधिकारी

एक्स्ट्रा मेडिकल अफेयर और अधिकारियों की रंगरलिया का यह एक मामला नहीं है । इंदौर में सामने आए इस मामले ने इंदौर के ही कई अधिकारियों की पोल खोल दी है। सूत्रों की माने तो एक टीआई साहब बाईपास पर अपनी महिला मित्र के साथ रंगरलियां मनाते हुए दिखाई दिए थे । तो वही एक बलेनो कार में एक और शादीशुदा अधिकारी अपनी महिला मित्र के साथ प्रेम की पींगे लड़ा रहे थे। यह बात भी चर्चाओं में आने लगी । लेकिन ऐसा मामला केवल इंदौर में नहीं बल्कि छिंदवाड़ा जैसे छोटे शहरों में भी है। यहां पर भी अधिकारियों के डार्क सीक्रेट्स है और बात वही है। कि इश्क और मुश्क छुपाए नहीं छुपते। कहीं ना कहीं से बात निकल ही जाती है। क्योंकि जब एक शादीशुदा अधिकारी किसी महिला के प्रेम में पड़ता है जो ज्यादातर किसी दफ्तर की कर्मचारी या अन्य अधिकारी होती है । तो बात निकल ही जाती है। चर्चे होने लगते हैं छिंदवाड़ा में पिछले दिनों मौजूद एक अधिकारी ने भी अपनी महिला मित्र को कार्यालय में ही संविदा पर रख लिया था। इतना ही नहीं एक साहब ने तो बिना चार्ज एक महिला को विभाग की प्रमुख बना दिया था। यह एक मामला नहीं है ऐसे कई मामले छिंदवाड़ा में भी मौजूद है जो देर सवेर खोले जाएंगे।

Dark secret… Avinash Singh
9406725725/7697930555