Home धर्म खबर का असर – रात में मना किया, सुबह राम मंदिर पहुंचे...

खबर का असर – रात में मना किया, सुबह राम मंदिर पहुंचे अमित शाह

छोटी बाजार नही, ऊंठ खाना राम मंदिर में किए दर्शन

10 बजे छिंदवाड़ा से रवाना हुए देश के ग्रह मंत्री

छिंदवाड़ा। शहर के अकॉर्ड होटल में रात रूके देश के गृहमंत्री अमित शाह ने सुबह 9:00 बजे उठ खाना स्थित श्री राम मंदिर में भगवान के दर्शन किए। इसके पहले रात में रोड शो के बाद अमित शाह ने मंदिर जाने से इनकार कर दिया था। लेकिन रात में अचानक आनन फानन में सुबह मंदिर जाने का प्रोग्राम बनाया गया। फिर भी छोटी बाजार न जाकर ऊंट खाना राम मंदिर में अमित शाह को श्री राम के दर्शन कराए गए। मंगलवार की रात रोड शो के बाद जब अमित शाह से कहा गया कि उन्हें बड़ी माता मंदिर और श्री राम मंदिर छोटी बाजार में पूजा करनी है। तो अमित शाह ने साफ मना कर दिया उन्होंने कहा कि मंदिर 4 जून के बाद। इस बात के वीडियो भी वायरल हुई लेकिन छिंदवाड़ा में रात रूके अमित शाह के लिए रात में ही एक नया कार्यक्रम तैयार किया गया जो उनके प्रोटोकॉल में नहीं था उसके बाद भी मंदिर जाने से मना करने की बात को लेकर नेताओं ने रामनवमी के दिन सुबह अमित शाह का कार्यक्रम ऊंट खाना राम मंदिर में पूजा पाठ का निर्धारण किया । मंदिर में दर्शन के बाद अमित शाह एयरस्ट्रिप के लिए रवाना हुए। सुबह लगभग 9:00 बजे उन्होंने ऊंट खाना राम मंदिर पर पूजा की और वहां से सीधे एयरस्ट्रिप जाने के बाद वे छिंदवाड़ा से निकल गए।

जो राम को लाए….वो नही पहुंच पाए राम मंदिर !

प्रोटोकॉल तोड़कर बनाया मंदिर जाने का कार्यक्रम

देश के गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रमों में रोड शो के बाद मंदिर जाने का कार्यक्रम निर्धारित था। लेकिन अमित शाह ने मंदिर जाने से इनकार कर दिया। इस बात की खबर दिव्य भारत समाचार ने प्रमुखता से प्रकाशित की। खबर के बाद रात में इस बात पर नेताओं के बीच चर्चा हुई और बाद में अमित शाह को मंदिर जाने के लिए मनाया गया। जिसके चलते गृहमंत्री के कार्यक्रम का प्रोटोकॉल तोड़कर बुधवार की सुबह रामनवमी के अवसर पर राम मंदिर जाने का कार्यक्रम निश्चित किया गया। और अमित शाह को छोटी बाजार स्थित राम मंदिर ना ले जाकर ऊंट खाना स्थित राम मंदिर में श्री राम के दर्शन कराए गए।

खबर….अविनाश सिंह
9406725725