Home अपना शहर पूर्व कैबिनेट मंत्री दीपक सक्सेना की बेइज्जती, रथ में पीछे खींचा

पूर्व कैबिनेट मंत्री दीपक सक्सेना की बेइज्जती, रथ में पीछे खींचा

दीपक भैया की बात पर मोहर लगेगी हांथ पर, नारे लगे

दीपक सक्सेना के नाम के नारों पर मुंह ताकते रह गए नेता मंत्री

छिंदवाड़ा। शहर में देश के गृहमंत्री अमित शाह का रोड शो कई किस्से छोड़कर गया है। अब एक के बाद एक वीडियो निकल कर सामने आ रहे है। जिससे रोड शो की पूरी हकीकत दिखाई दे रही है। दरअसल रोड शो के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री दीपक सक्सेना भी रथ में सवार थे। लेकिन जैसे ही रथ फव्वारा चौक से आगे बड़ा एक कमांडो ने उन्हें रथ में पीछे खींचकर साइड में कर दिया। यह नजारा वीडियो में कैद हुआ है। गृहमंत्री अमित शाह का रोड शो रात लगभग 8:30 बजे शुरू हुआ। रथ में सवार होने वालों की संख्या बहुत ज्यादा थी उसके बाद भी दीपक सक्सेना को भी रथ पर चढ़ाया  गया।  लेकिन जैसे ही रथ आगे बढ़ा तो अमित शाह के पीछे खड़े दीपक सक्सेना को एक कमांडो ने पीछे खींच लिया पहले तो कमांडो ने उन्हें नीचे आने के लिए हुज्जत की और जब दीपक सक्सेना नहीं माने तो उन्हें हाथ पकड़ कर नीचे खींचा गया। दीपक सक्सेना की यह बेज्जती एक वीडियो में कैद हो गई है। जिसे इस समाचार के साथ डाला जा रहा है आप सभी देख सकते हैं कि किस तरीके से दीपक सक्सेना को रथ में पीछे खींचकर साइड में खड़ा कर दिया गया है।

दीपक भैया की बात पर मोहर लगेगी हांथ पर

रोड शो में पूर्व कैबिनेट मंत्री दीपक सक्सेना से जुड़ा एक और मामला वीडियो में कैद हुआ है। दरअसल छोटी बाजार क्षेत्र में जैसे ही रथ की एंट्री हुई भीड़ में से आवाज आई दीपक भैया की बात पर मोहर लगेगी हाथ पर। इस तरीके के नारे लगातार भीड़ लगाती रही। कुछ लोग पलटवार करके दीपक भैया की बात पर मोहर लगेगी हाथ पर की जगह मोहर लगेगी फूल पर भी कहते नजर आए। लेकिन हाथ पर मोहर लगाने की आवाज इतनी मुखर थी की वीडियो और साउंड में कैद हुई है। इन नारों के बाद रथ पर सवार सभी बड़े नेता एक दूसरे का मुंह ताकते नजर आए यह नजारा आज शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

विश्लेषण….अविनाश सिंह
9406725725