Home अपना शहर प्रचार थमा कल होगा लोकसभा के लिए मतदान

प्रचार थमा कल होगा लोकसभा के लिए मतदान

15 प्रत्याशी मैदान में मुख्य मुकाबला कांग्रेस भाजपा के बीच

आज सुबह से शुरू हुआ चुनाव सामग्री का वितरण

छिंदवाड़ा। लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक 16 छिंदवाड़ा में प्रथम चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा मतदान दिवस के 48 घंटे पहले ही 17 अप्रैल की शाम 6:00 बजे से चुनाव प्रचार थम गया है 18 अप्रैल को सुबह से मतदान दलों को चुनाव सामग्री का वितरण शुरू हो गया। छिंदवाड़ा लोकसभा सीट के लिए कुल 15 प्रत्याशी मैदान में है जिसमें मुख्य रूप से इंडियन नेशनल कांग्रेस से नकुलनाथ जो कि वर्तमान में भी छिंदवाड़ा सांसद है और भारतीय जनता पार्टी से विवेक बंटी साहू चुनाव मैदान में इन दोनों प्रमुख पार्टियों के बीच ही चुनाव का मुख्य मुकाबला माना जा रहा है गोंडवाना से भी एक प्रत्याशी देवराम भलावी महत्वपूर्ण प्रत्याशी माने जा रहे हैं।

16 लाख 32 हजार 190 मतदाता करेंगे मतदान

छिंदवाड़ा लोकसभा सीट के लिए होने वाले मतदान में 1939 मतदान केंद्र बनाए गए जिसमें 15 प्रत्याशियों के लिए कल 16 लाख 32190 मतदाता मतदान करेंगे। मतदान केदो में सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही धूप से बचने के लिए शेड और मतदाताओं के लिए पानी की विशेष व्यवस्था जिला प्रशासन ने की है। सभी मतदाताओं से अपील की गई है कि वह सुबह 7:00 से लेकर शाम 6:00 बजे तक किसी भी समय अपने मतदान केंद्र में जाकर मतदान कर सकते हैं।

भाजपा ने झोंकी पूरी ताकत, कमलनाथ भी पीछे नहीं

इस बार छिंदवाड़ा लोकसभा सीट में कड़ा मुकाबला होने की संभावना है इसका कारण यह है कि भाजपा ने छिंदवाड़ा लोकसभा सीट के लिए पूरी ताकत झोंक दिए लगभग 10 बार मुख्यमंत्री खुद छिंदवाड़ा चुनाव प्रचार में आए। इसके अलावा बड़े नेताओं में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी भाजपा प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार किया। कमलनाथ ने भी इस बार चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है। लगभग 20 दिनों से कमलनाथ खुद उनके बेटे नकुलनाथ बहु प्रिया नाथ और पत्नी अलका नाथ लगातार पूरे जिले में प्रचार कर रहे हैं।

कलेक्टर ने की मतदान करने की अपील

छिंदवाड़ा लोकसभा सीट क्रमांक – 16
कुल मतदान केंद्र – 1939
कुल मतदाता – 16,32,190
पुरुष मतदाता। – 8,24,449
महिला मतदाता। – 8,07,726
अन्य मतदाता। – 15
कुल प्रत्याशी। – 15

न्यूज….अविनाश सिंह
9406725725