केवल बीएसपी प्रत्याशी का ही नामांकन होगा दाखिल, बाकी यथावत रहेंगे प्रत्याशी
बीएसपी प्रत्याशी की अचानक मृत्यु के बाद स्थगित हुए थे चुनाव
बैतूल/छिंदवाड़ा। बैतूल में अब मतदान दूसरे चरण 26 अप्रैल की जगह तीसरे चरण 7 में को कराए जाएंगे । बैतूल लोकसभा सीट से चुनाव में नामांकन फॉर्म दाखिल करने वाले बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी के निधन के चलते चुनाव प्रक्रिया स्थगित कर दी गई थी। अब नए सिरे से चुनावी कार्यक्रम घोषित हो गया है। नए चुनाव कार्यक्रम के तहत सिर्फ BSP प्रत्याशी का ही नामांकन दाखिल किया जाएगा और अब बैतूल सीट के लिए मतदान तीसरे चरण में 7 मई को होगा। बैतूल लोकसभा सीट का चुनाव दूसरे चरण में होना था जिसका मतदान 26 अप्रैल को निर्धारित था, दूसरे चरण में जिन 7 लोकसभा सीटों पर चुनाव निर्धारित था उसमें बैतूल भी शामिल था। चुनाव प्रक्रिया सोमवार को पूरी हो गई और प्रक्रिया पूरी होने के बाद कुल 88 प्रत्याशी मैदान में बचे थे, इसमें बैतूल से 8 उम्मीदवार हैं, प्रक्रिया पूरी होने के बाद हार्ट अटैक से बीएसपी प्रत्याशी का निधन हो गया जिसके बाद चुनाव स्थगित किया गया और अब चुनाव आयोग ने इसे तीसरे चरण में कराने का फैसला लिया है।
चुनाव आयोग ने तिथि के साथ जारी की प्रक्रिया
इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार बैतूल में 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के स्थगित होने के बाद चुनाव आयोग ने बुधवार को नई तारीख की घोषणा कर दी है। बैतूल का चुनाव तीसरे चरण में 7 मई को होगा, चुनाव कार्यक्रम के तहत नाम निर्देशन पत्र 12 अप्रैल से जमा होंगे और अंतिम तारीख 19 अप्रैल निर्धारित है। 20 अप्रैल को बसपा प्रत्याशी के नाम निर्देशन पत्र की जांच होगी। 22 अप्रैल को नाम वापस लिए जा सकेंगे।