Home राज्य मुख्यमंत्री की सभा के लिए तयार पंडाल उड़ा

मुख्यमंत्री की सभा के लिए तयार पंडाल उड़ा

तेज बारिश और हवा में डह गया पंडाल

अमरवाड़ा के अहरवाड़ा में था कार्यक्रम

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा विकासखंड क्षेत्र में आयोजित मुख्यमंत्री की जनसभा के लिए तैयार किया गया पंडाल तेज बारिश और हवा में डह गया। अमरवाड़ा के अहरवाड़ा में यह दूसरी बार कार्यक्रम रद्द होने की संभावना बन गई है। 3:00 बजे के बाद से ही हुई तेज बारिश और हवा के कारण पूरा सभा स्थल खराब हो गया और पंडाल उड़ गया है।
14 दिनों में चौथी बार छिंदवाड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दमुआ जुन्नारदेव क्षेत्र में रोड से और नुक्कड़ सभा की और चांदामेटा और परासिया में रोड शो के बाद वे अमरवाड़ा के अहेरवाड़ा में विशाल जनसभा को संबोधित करने वाले थे। लेकिन 3:00 बजे के बाद तेज आंधी और बारिश के कारण अहेरवाडा में बनाया गया पंडाल उड़ गया । मौके पर मौजूद अधिकारियों ने भी अपने वाहनों में बैठकर खुद को बचाया। संभावना है कि आप यह कार्यक्रम दूसरी बार रद्द कर दिया जाएगा इसके पहले भी अहरवाडा में मुख्यमंत्री की जनसभा आयोजित होने वाली थी।