Home राज्य कलेक्टर – एसपी ने किया तामिया के मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण

कलेक्टर – एसपी ने किया तामिया के मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण

शेडो एरिया के मतदान केंद्र का भी जायजा लिया

छिंदवाड़ा। लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शीलेन्द्र सिंह और पुलिस अधीक्षक  मनीष खत्री ने आज विधानसभा जुन्नारदेव के अंतर्गत विकासखंड तामिया के मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया और मतदान केंद्र में मतदाताओं के लिए उपलब्ध कराई गई मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह और एसपी श्री खत्री जुन्नारदेव विधानसभा के अंतर्गत शेडो एरिया के मतदान केंद्र क्रमांक-35 प्राथमिक शाला भवन श्रीझौंत भी पहुंचे। उन्होंने यहां के कम्युनिकेशन प्लान की जानकारी प्राप्त की और मतदान दिवस पर कम्युनिकेशन के लिए समुचित एवं निर्बाध व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।

मतदान केंद्र की सजावट की सराहना

दोनों अधिकारियों ने श्रीझौंत के इस मतदान केंद्र की सजावट में किए गए नवाचार के लिए टीम की सराहना की । स्थानीय जनजातीय मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने के लिये जागरूक करने के उद्देश्य से इस मतदान केन्द्र को जनजातीय थीम पर सजाया गया है, जिसका प्रवेश द्वार मुख्य आकर्षण है। दीवारों पर जनजातीय कलाकृतियां बनवाई गई हैं और प्रवेश द्वार की स्थानीय सामग्री से तैयार किया गया है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम जुन्नारदेव सहित अन्य स्थानीय अधिकारी भी उपस्थित थे।