जुन्नारदेव, परासिया और चौरई पहुंचेंगे डॉ मोहन यादव
छिंदवाड़ा में रात्रि विश्राम, 2 अप्रैल को प्रबुद्ध जनों से बैठक
छिंदवाड़ा। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 1 अप्रैल को अपने दो दिवसी प्रवास पर छिंदवाड़ा आ रहे हैं। यहां वे तीन विधानसभा में रोड शो करेंगे। इसके अलावा छिंदवाड़ा में रात्रि विश्राम कर 2 अप्रैल को सुबह शहर के प्रबुद्ध जनों और समाज के वरिष्ठ जनों से बातचीत करेंगे। मुख्यमंत्री का यह दौरा चुनावी दौरा है। जिसमें वे भोपाल से 1 अप्रैल की सुबह 11:00 बजे छिंदवाड़ा के लिए निकलेंगे। यहां वे जुन्नारदेव विधानसभा के दमुआ में प्राइवेट हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे और रोड शो करते हुए दमुआ, जुन्नारदेव, चांदामेटा के साथ ही परासिया पहुंचेंगे। परासिया से मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव प्राइवेट हेलीकॉप्टर से चौरई पहुंचेंगे जहां से वह रोड शो करते हुए शाहपुरा और फिर छिंदवाड़ा आ जाएंगे।
मुख्यमंत्री के जारी कार्यक्रम के अनुसार दो अप्रैल को मुख्यमंत्री छिंदवाड़ा में ही रात्रि विश्राम करेंगे और 2 अप्रैल को सुबह 8:00 बजे से 9:00 बजे के बीच शहर के प्रबुद्ध जनों और समाज के वरिष्ठ जनों से बैठक कर बातचीत करेंगे।
जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके के भाजपा में जाने की संभावना
मुख्यमंत्री का जुन्नारदेव विधानसभा में दौरा कमलनाथ के लिए एक और झटका साबित हो सकता है। जहां तक की चर्चे चल रहे हैं जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके के करीबी सैयद जाफर पहले ही भाजपा का दामन थाम चुके हैं। और अब वह सुनील उइके सहित अन्य लोगों को भी भाजपा में आने के लिए लगातार प्रभावित कर रहे हैं। इन हालात में संभावनाएं जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री के जुन्नारदेव आते ही सुनील उइके भी भाजपा के हो जाएंगे हालांकि फिलहाल यह संभावना ही है।