Home धर्म छिंदवाड़ा से 12 ज्योतिर्लिंगों में पहुंचे महादेव के त्रिशूल

छिंदवाड़ा से 12 ज्योतिर्लिंगों में पहुंचे महादेव के त्रिशूल

2013 से लगातार हार साल एक ज्योतिर्लिंग में अर्पित कर रहे त्रिशूल

महादेव भक्तो का अनूठा संकल्प पूरा हुआ, भीमा शंकर पहुंचा 12 वा त्रिशूल

छिंदवाड़ा। शहर के छोटी बाजार क्षेत्र छोटी बाजार मंदिर ट्रस्ट राम मंदिर ट्रस्ट के युवाओं का अनूठा संकल्प पूरा हो गया सन 2013 में महादेव भक्त युवाओं ने एक संकल्प लिया था कि हर साल महादेव का त्रिशूल किसी न किसी ज्योतिर्लिंग में स्थापित करेंगे 12 त्रिशूल स्थापित करने का यह संकल्प भीमाशंकर में बार-बार त्रिशूल अर्पित कर पूरा हुआ है स्टेनलेस स्टील के बने त्रिशूल अब देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में ठीक मंदिर के पास लगे मिल जाएंगे छिंदवाड़ा या आसपास से जाने वाले लोगों के लिए या बड़े गर्व की बात है कि युवाओं ने छिंदवाड़ा की धारा से प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंगों में त्रिशूल स्थापित करवा दिए हैं।

प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि के पावन पर्व में विगत 50 सालों के इतिहासिक पहल कि परंपरा संस्कृति को निभाते आ रहे महादेव के भक्तो के द्वारा त्रिशूल भेंट किया जाता आ रहा है। संरक्षक सतीश दुबे बताया श्री चौरागढ़ पंच कमेटी , श्री बड़ी माता , श्री राम मंदिर छोटी बाज़ार छिंदवाड़ा के द्वारा लोहा , पीतल , कासा, चांदी , स्टेशनल स्टील के त्रिशूल भेंट करने की परंपरा का निर्वहन कर रही हैं। 12 वर्ष पूर्व वर्ष 2013 से समिति ने एक संकल्प लिया जिसमें स्टेशनल स्टील बने त्रिशूल देश के हर ज्योतिर्लिंगों में भेंट करते आ रही है।

इन ज्योतिर्लिंगों में स्थापित किए त्रिशूल

महादेव भक्तो ने 2013 में महाकालेश्वर , 2014 में ओंकारेश्वर , 2015 में त्र्यंबकेश्वर , 2016 में सोमनाथ ,2017 में नागेश्वर , 2018 में केदारनाथ ,2019 में रामेश्वर , 2020 में मल्लिकार्जुन, 2021 में काशी विश्वनाथ, 2022 में बाबा वैद्यनाथ, 2023 में घृष्णेश्वर, 2024 में भीमशंकर ज्योतिर्लिंगों में त्रिशूल भेंट कर अपना महा संकल्प पूर्ण किया गया।

भीमाशंकर में अर्पित किया 12 वा त्रिशूल

विगत दिवस कमेटी ने अंतिम ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र के घृष्णेश्वर , भीमशंकर ज्यतिर्लिंग में पहूंच कर त्रिशूल मंदिर ट्रस्ट को भेंट किया । जिसमें प्रमुख रूप से कमेटी के भक्तगण श्री गोविंद राजपूत , सुनील सोनी , अशोक जैन , विक्रांत ताम्रकार, सौरभ चौरसिया , विक्कू विश्वकर्मा , ट्विंकल चारणागर अभिषेक गोयल , पाण्डे जी , मयंक चौरसिया, कृष्णा सोनी , ओम चौरसिया , शिव कुमार यादव उपस्थित रहे। कमेटी आप समस्त छिन्दवाड़ा वासियों से निवेदन करती जब भी आप देश के 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने जाए बाबा महादेव के अन्य अन्य रूपो के दर्शन के साथ मंदिर प्रांगण में हर विभिन्न अलग अलग स्थानों में ज्योतिर्लिंगों में लगे हमारे त्रिशूल का दर्शन भी अवश्य पुण्य लाभ प्राप्त करे।