शहर के बाजार और रिहायशी क्षेत्र में फ्लैग मार्च, सैकड़ो पुलिस कर्मियों का काफिला निकला
त्योहार और चुनाव को लेकर हर मूवमेंट पर रहेगी नजर
छिंदवाड़ा। साल का बड़ा त्योहार होली 25 मार्च को मनाया जाएगा। आचार संहिता लगी हुई है और 19 अप्रैल को जिले में लोकसभा चुनाव संपन्न होंगे। इन सभी परिस्थितियों के मद्देनजर शनिवार की रात छिंदवाड़ा पुलिस सड़कों पर निकली। शहर के रिहायसी क्षेत्र और बाजार क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया और इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व खुद पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने की। फ्लैग मार्च में प्रशासन का हमला भी शामिल हुआ जिसमें एसडीएम सुधीर जैन मुख्य रूप से उपस्थित रहे इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य त्योहार और चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखना अपराधियों पर नजर रखना और सामाजिक तत्वों को अनैतिक गतिविधियों से रोकना शामिल है।
फ्लैग मार्च की शुरुआत पुलिस लाईन से होते हुये जेल तिराहा, फवारा चौक, गोल गंज, छोटीबाजार, पुराना पॉवर हाउस, दुर्गा चौक, छोटा तालाब, यातायात चौक, करबला चौक, आजाद चौक, राज टॉकिज, मानसरोवर बस स्टैंड के बाद वापस पुलिस लाईन में आकर फ्लैग मार्च का समापन किया गया । इस दौरान उप.पुलिस अधीक्षक यातायात रामेश्वर चौबे, नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा , उप. पुलिस अधीक्षक एजेके राजेन्द्र बंजारे, एसडीएम सुधीर जैन, रक्षित निरीक्षक आशीष तिवारी, थाना प्रभारी कोतवाली उमेश गोल्हानी, थाना प्रभारी कुंडीपुरा मनोज बघेल, थाना प्रभारी देहात गनपत उईके, थाना प्रभारी यातायात राकेश तिवारी, निरीक्षक एजेके ईश्वरी पटले, नायब तहसीलदार श्रीमति दृष्टि चौबे के साथ पुलिस प्रशासन व SSB का अमला शामिल रहा ।