इस वर्ष श्री चौरागढ़ पंच कमेटी ने लिया निर्णय
12 ज्योतिर्लिंग में भेंट कर चुके हैं महादेव का त्रिशूल
छिंदवाड़ा। श्री चौरागढ़ पंच कमेटी इस बार महादेव का त्रिशूल नेपाल में पशुपतिनाथ को अर्पित करेंगे। हर साल कमेटी महादेव को अर्पित किए जाने वाला त्रिशूल वापस लाकर देश के किसी न किसी ज्योतिर्लिंग में अर्पित करते हैं। 2024 में कमेटी ने 12 ज्योतिर्लिंगों में त्रिशूल अर्पित कर अपना संकल्प पूरा किया और इस बार महादेव को भेंट किए जाने वाला त्रिशूल नेपाल में पशुपतिनाथ को अर्पित किया जाएगा। महादेव को त्रिशूल अर्पित करने की परम्परा वर्षों से चली आ रही हैं । श्री चौरागढ़ पंच कमेटी , श्री बड़ी माता , श्री राम मंदिर छोटी बाजार छिंदवाड़ा के द्वारा त्रिशूल भेंट किया जाता है।
संस्था के वरिष्ठ संरक्षक सतीश दुबे लालाजी ने बताया कि समिति के द्वारा पीतल तांबा, जस्ता , निकल , चांदी , सोने एवम् स्टील का त्रिशूल अर्पित किए जा चुके हैं। इसी परंपरा में अभी वर्तमान में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 151 किलो स्टेशनेल स्टील का त्रिशूल बाबा महादेव को अर्पित किया जा रहा हैं।
2013 से शुरू हुई त्रिशूल ज्योतिर्लिंगों को भेंट करने की परंपरा
कमेटी त्रिशूल 2013 से भेंट करते आ रहा है। जिसमें 2013 महाकालेश्वर , 2014 ओंकारेश्वर , 2015 त्रंबकेश्वर , 2016 सोमनाथ , 2017 नागेश्वर , 2018 केदारनाथ , 2019 रामेश्वरम , 2020 मल्लिकार्जुन , 2021 काशी विश्वनाथ , 2022 बाबा वैद्यनाथ , 2023 घृष्णेश्वर , 2024 भीमाशंकर ज्योतिर्लिंगों में त्रिशूल भेंट कर संकल्प पूर्ण कर चुके है। बड़ी बात यह है कि छिंदवाड़ा से जब भी भक्त इन ज्योतिलिंग दर्शन के लिए जाते हैं तो ज्योतिर्लिंग में मौजूद छिंदवाड़ा का त्रिशूल दर्शन दे कर अपने पन होने का गौरांवित होने का एहसास महसूस करवाता हैं। इसी श्रृंखला में इस वर्ष 2025 का यह त्रिशूल नेपाल के पशुपतिनाथ ज्योतिर्लिंग में अर्पित किया जाएगा। अप्रैल में छोटी बाजार के युवा भक्त पशुपतिनाथ को त्रिशूल भेंट करेंगे।
22 फरवरी से होगी महादेव त्रिशूल यात्रा, भूरा भगत से पैदल चढ़ेंगे भक्त
महादेव त्रिशूल यात्रा 22 फरवरी को दोपहर 12 बजे गाजे बाजे डीजे की धुन में विशाल जुलूस के माध्यम से बस स्टैंड ले जाया जाएगा। वहां से समस्त भक्तगण बस के माध्यम से भूराभगत से चौरागढ़ महादेव की त्रिशूल यात्रा अपने कंधों में ले कर आरंभ करेंगे। समिति ने समस्त भक्तगणों को इस त्रिशूल यात्रा सम्मिलित होने का आवाहन किया हैं।
धर्म अध्यात्म…अविनाश सिंह
7697930555









