कलेक्टर एसपी लगातार कर रहे निरीक्षण, और मॉनिटरिंग
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हो रही एसएसटी और एफएसटी टीमों की सघन जांच
छिंदवाड़ा। जिले में लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल को है इसके पहले ही जिले भर में चेक पोस्ट और नको में सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। शनिवार को एसएसटी और एफएसटी टीम ने दो अलग-अलग चेकपोस्ट में चौपाइयां वाहनों की जांच के दौरान 563000 जप्त किया।
आचार संहिता लगते ही जिले में चेक पोस्ट बना दिए गए और अंतर जिला बॉर्डर के साथ ही अंतर स्टेट बॉर्डर पर भी जांच शुरू कर दी गई है। छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिला मिलकर अंतर स्टेट स्टेट के 11 चेक पोस्ट बनाए गए हैं। जिसमें से 10 चेक पोस्ट पांढुर्णा जिले में और एक चेक पोस्ट छिंदवाड़ा जिले के बिछुआ विकासखंड में हैं। जिसमे कलेक्टर शीलेंद्र सिंह और एसपी मनीष खत्री लगातार निरीक्षण कर रहे हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शीलेन्द्र सिंह द्वारा दिये गये निर्देशानुसार। शनिवार को एसएसटी चिचोली रामपुर एवं एफएसटी थाना दमुआ के द्वारा गाड़ी नंबर एमपी 04सी जेड 4624 सारणी से छिंदवाड़ा 5 लाख रुपये लेकर जा रहे थे उसके कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये जाने पर कार्रवाई की गई। वहीं एफएसटी, एसएसटी द्वारा संयुक्त रूप से झिरपा नाका से 63000 रूपये की राशि जब्त की गई। दोनो ही मामलों में करवाई जारी है।