आचार संहिता का उल्लंघन, एंबुलेंस से नहीं हटाए पीएम सीएम के फोटो
आचार संहिता लगने के 3 दिन बाद भी लापरवाही
छिंदवाड़ा ।जिले में आचार संहिता के उल्लंघन का एक बड़ा मामला सामने आया है। 16 मार्च को आचार संहिता लगने के बाद भी अब तक जिले भर में चल रही 108 एंबुलेंस में केंद्र सरकार और राज्य सरकार का प्रचार खुलेआम हो रहा है जिला अस्पताल के अलावा थानों में खड़े 108 वाहनों में अब भी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के फोटो के साथ सरकार के योजनाओं के स्लोगन दिखाई दे रहा है।
16 मार्च की शाम 4:00 बजे चुनाव की आदर्श आचार संहिता पूरे देश में एक साथ लागू हो गई। और आचार संहिता लगते ही सभी सरकारी कार्यालय और वाहनों से केंद्र सरकार पर राज्य सरकार की प्रचार संबंधी किसी भी पोस्ट और स्लोगन को हटाने के आदेश भी जारी किए गए लेकिन छिंदवाड़ा जिले में आदेश के तीन दिन बाद भी आदर्श आचार संहिता के नियमों पर अमल नहीं किया गया है जिला अस्पताल सहित जिले भर के सभी शासकीय अस्पतालों और पुलिस थाने और चौकिया में संचालित हो रहे 108 वाहनों में अब भी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के फोटो के साथ सरकार की योजनाओं का प्रचार संबंधी स्लोगन दिखाई दे रहे हैं। यह संबंध में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पार्थ जायसवाल ने संबंधित विभाग की अधिकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की बात कही है।