Home अपना शहर कृषि उपज मंडी में भीगा किसानों का हजारों क्विंटल अनाज

कृषि उपज मंडी में भीगा किसानों का हजारों क्विंटल अनाज

चेतावनी के बाद भी मंडी प्रशासन ने खुले में कराई नीलामी

सोमवार को जिले में आंधी तूफान के साथ हुई तेज बारिश

छिंदवाड़ा। जिले की कृषि उपज मंडियों में गेहूं की आवक शुरू हो गई है हर दिन हजारों क्विंटल गेहूं मंडियों में पहुंच रहा है। सोमवार को जिले भर में हुई आंधी तूफान के साथ तेज बारिश ने कृषि उपज मंडी कुसमेली में पड़ा किसानों का हजारों क्विंटल गेहूं भिगो दिया। किसानों के अनाज भीगने को लेकर मंडी प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। जिले में चार दिनों तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया था और संभावना जताई गई थी कि तेज आंधी तूफान के साथ बारिश भी हो सकती है। इस चेतावनी के बाद भी कुशमेली मंडी प्रशासन ने सोमवार को खुले में नीलामी आयोजित की। आपको बता दें कि रविवार अवकाश के बाद सोमवार को मंडी खुलती है। जिसके कारण रविवार और सोमवार की अत्यधिक आवक मंडी में होती है। लेकिन बारिश की चेतावनी होने के कारण यह नीलामी खुले स्थान में न होकर मंडी शैडो में कराई जानी चाहिए थी। लेकिन मंडी प्रशासन ने खुले में नीलामी करवाई और आंधी तूफान के साथ हुई बारिश में किसानों का हजारों क्विंटल अनाज भीग गया है यह स्थिति जिले की अन्य मंडियों में भी है।

जिले के कई हिस्सों में तेज आंधी तूफान के साथ हुई बारिश

दो दिनों से खराब मौसम के बाद सोमवार को दोपहर 2:00 बजे से ही बादलों की आवा जाहि शुरू हो गई थी। अचानक मौसम बदला और तेज आंधी तूफान के साथ जिले के कई हिस्सों में तेज और मध्यम बारिश दर्ज की गई। खासतौर से जुन्नारदेव बिछुआ छिंदवाड़ा सहित जिले के अन्य विकासखंडों में भी बारिश होने के समाचार मिल रहे हैं आंधी तूफान के कारण नुकसानी की संभावनाएं भी जताई जा रही है।