तीन दिन के चुनावी दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय
इंदौर, जबलपुर, उज्जैन में कांग्रेस प्रत्याशियों को लेकर बड़ा बयान दिया
छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगते ही नेताओं के आरोप प्रत्यारोप और बयान बाजी के दौर शुरू हो गए। मंगलवार को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और इंदौर क्षेत्र के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गी छिंदवाड़ा पहुंचे। वे यहां तीन दिन के चुनावी दौरे पर पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा है कि कांग्रेस को उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे हैं। कई जिलों में लोकसभा प्रत्याशी बनाने के लिए कांग्रेस के पास नेता नहीं है यह बड़ा बयान उन्होंने इंदौर जबलपुर और उज्जैन जैसे क्षेत्रों को लेकर दिया है। जहां पर अब तक कांग्रेस अपने प्रत्याशी तय नहीं कर पाई है। कैलाश विजयवर्गीय छिंदवाड़ा जिले के कलस्टर प्रभारी भी है और वह तीन दिनों तक जिले में चुनावी समीकरण बैठाने के लिए संगठन सहित कार्यकर्ता सम्मेलन और अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
माना जा रहा है कि भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में रूठे हुए नेताओं को साधने का प्रयास भी कैलाश विजयवर्गी करेंगे क्योंकि भाजपा का एक खेमा पिछले 5 सालों से अलग-अलग पड़ा हुआ है। और यही कारण है कि कई नेता संगठन और संगठन को लेकर लिए गए निर्णय से नाराज चल रहे हैं।