कोल्ड्रिफ कफ सिरप है ही नहीं, एंटी कोल्ड सिरप है
कोल्ड्रिफ में उपयोग किया गया Diethylene Glycol
छिंदवाड़ा। जिले में जहरीले कोल्डड्रिफ सिरप से अब तक 25 लोगों की जान जा चुकी है । मासूम बच्चे इस सिरप को पीने के बाद तड़प तड़प कर अपनी जान गवा बैठे। सरकार ने एक सरकारी डॉक्टर जिसने यह सिरप बच्चों को लिखा था और सिरप बनाने वाली कंपनी के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। डॉक्टर जेल में है और श्रीसन फार्मा कंपनी का मालिक रंगनाथन पुलिस की रिमांड पर है। उसे तमिलनाडु ले जाकर पूछताछ की जा रही है। लेकिन सभी के कुछ सवाल इस पूरे मामले में अब तक हल नहीं हो पाए। उसे सवालों में दो बातें बहुत अहम है। पहली बात तो यह है कि सरकार से लेकर सारे जिम्मेदार अधिकारी ड्रग कंट्रोलर हर कोई जिस कोल्डड्रिफ सिरप को कफ सिरप बता रहे हैं ।
वह दरअसल कफ सिरप है ही नहीं । कोल्डरिफ सिरप एंटी कोल्ड सिरप है। जिसे एंटी एलर्जिक भी कहा जाता है। और यह सिरप बच्चों के लिए बनाया गया खास तौर से 4 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के लिए। दूसरा सबसे बड़ा सवाल लोगों के जेहन में यह है कि आखिर परासिया में ही इस सिरप से इतनी मौतें क्यों हुई। क्योंकि यह सिरप अकेले छिंदवाड़ा में सप्लाई नहीं हुआ । बल्कि तमिलनाडु से मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, सहित कई राज्यों में सप्लाई हुआ। यहां तक की मध्य प्रदेश में जबलपुर से यह सिरप लगभग पूरे महाकौशल में फैला। यह दूसरा सवाल है कि आखिर परासिया में ही सबसे ज्यादा मौतें क्यों ?
कोल्डरिफ एंटी कोल्डसिरप है…परासिया में इतनी मौतें का कारण..सुने पूरा वीडियो 👇
परासिया में ही इतनी मौतें क्यों सिरप तो हर तरफ गया
बच्चों की मौत के लिए जिम्मेदार है कोल्डरिफ सिरप का बैच नंबर SR 13 जिसमें डाईएथिलीन ग्लाइकोल की मात्रा 48% से ज्यादा पाई गई। और यह बैच के यूनिट तमिलनाडु की श्रीसंन फार्मा कंपनी से सीधे जबलपुर के कटारिया फार्मा पहुंचे। और यहां से 594 यूनिट SR 13 बैच नंबर के सिरप छिंदवाड़ा के न्यू अपना फार्मा में भेजे गए । यह न्यू अपना फार्मा इस सिरप की सप्लाई का मुख्य डीलर है छिंदवाड़ा में । और न्यू अपना फार्मा का संचालक राजेश सोनी बच्चों की मौत के बाद गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए डॉ प्रवीण सोनी का भतीजा है। इसी न्यू अपना फार्मा से सिरप अन्य मेडिकल शॉप के साथ-साथ परासिया के अपना मेडिकल शॉप में भी भेजे गए । और यह अपना मेडिकल शॉप डॉक्टर प्रवीण सोनी की पत्नी ज्योति सोनी की शॉप है। जहां सिरप के सबसे ज्यादा यूनिट भेजे गए और दवा बेचने की होड़ में डॉक्टर प्रवीण सोनी ने अपने लगभग हर पर्चे में कोल्ड ड्रिफ सिरप आमतौर पर लिखा। यही कारण है की सबसे ज्यादा बच्चों ने परासिया क्षेत्र में इस सिरप को पिया। इस मामले की पूरी जानकारी इस खबर के साथ मौजूद वीडियो में हम आपको दे रहे हैं।
बिहाइंड द सीन…Avinash Singh
9406725725/7697930555









