पूरी टीम के साथ किया चेक पोस्ट का निरीक्षण
कांबिंग गस्त और फ्लेग मार्च भी शुरू
छिंदवाड़ा। आचार संहिता लगने के बाद जिला प्रशासन और जिला निर्वाचन एक्शन में आ गया है जिले की सभी बॉर्डर सील कर दी गई है। और वाहनों की जांच शुरू हो गई इन कार्रवाइयों का जायजा लेने के लिए रविवार को कलेक्टर शीलेंद्र सिंह और एसपी मनीष खत्री सहित एएसपी अवधेश प्रताप सिंह पूरी टीम के साथ जिले में व्यवस्थाओं का जायजा लेने निकले।
रविवार की रात को अधिकारियों ने सिवनी मार्ग पर उमरिया इसरा के चेक पोस्ट की आकस्मिक चेकिंग की। अधिकारियों ने देखा कि वाहनों की जांच और वाहनों के आवागमन पर किस तरह से चेक पोस्ट पर नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही पूरे जिले में कांबिंग गस्त और फ्लैग मार्च शुरू कर दिए गए हैं।
कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी शीलेंद्र सिंह ने स्पष्ट कर दिया है कि आचार संहिता और लोकसभा चुनाव के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अलावा आचार संहिता का नियमित रूप से पालन होगा किसी भी तरह का उल्लंघन किया जाता है तो उस पर कार्रवाई होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शीलेंद्र सिंह ने कहा है कि जिले में शांतिपूर्ण रूप से 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव संपन्न करने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है और आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। छिंदवाड़ा और पांडुरना दोनों जिलों को मिलाकर लगभग 10 अंतर राज्य सीमाएं जिन्हें सील कर चेक पोस्ट लगाए गए हैं। इसके अलावा सिवनी जिला बैतूल जिला और होशंगाबाद जिला के सभी मार्गो पर भी चेक पोस्ट लगाकर आवश्यक जांच करवाई की जा रही है इसकी इसी तरह से आकस्मिक जांच की जाती रहेगी और दोषी अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।










