Home धर्म श्रीमाताजी निर्मला देवी के जन्म दिवस पर आयेंगे हजारों विदेशी सहजयोगी

श्रीमाताजी निर्मला देवी के जन्म दिवस पर आयेंगे हजारों विदेशी सहजयोगी

लिंगा स्थित शिव पर्वत पर सज गया मां निर्मलादेवी का दरबार

19 से 21 मार्च तक होंगे विविध आयोजन

21 मार्च को मनाया जाएगा मां का 101वां जन्मदिवस

छिंदवाड़ा। लिंगा स्थित शिव पर्वत पर मां निर्मला देवी का दरबार सज गया है। मां निर्मला देवी का 101वां जन्म दिवस आगामी 21 मार्च को देश-दुनिया में मनाया जाएगा। इसी परिप्रेक्ष्य में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 19 से 21 मार्च तक मां निर्मला देवी जन्मोत्सव परिप्रेक्ष्य में शिव पर्वत पर विविध आयोजन होंगे।
यह जानकारी देते हुए सहजयोग मध्यप्रदेश के प्रदेश समन्वयक अमित गोयल ने बताया कि सहजयोग प्रणेता श्रीमाताजी निर्मलादेवी का जन्म छिंदवाड़ा में 21 मार्च,1923 को हुआ था।
विश्व के 181 देशों में संचालित सहजयोग केंद्रों से जुड़े लाखो सहजयोगी भाई-बहनों के लिए छिंदवाड़ा की पावन भूमि एक तीर्थ स्थल है। इसीलिए हर वर्ष यहां मां का जन्म दिवस मनाने के लिए देश-दुनिया के सहजयोगी भाई-बहन एकत्रित होते हैं। आयोजन का स्वरूप श्री गोयल ने बताया कि शिव पर्वत के विशाल क्षेत्र में जन्मोत्सव आयोजन के तहत हजारो सहजयोग ध्यान के माध्यम से आपसी प्रेम एवं एकता का संदेश देंगे। तीन दिन विविध कार्यशालाओं के माध्यम से ध्यान की पद्धतियों,बाल-युवा विकास, ध्यान के माध्यम से उपचार पद्धतियां आदि विषयों पर चर्चा सत्रों में भाग लेंगे।
शुभारंभ 19 मार्च को हवन के माध्यम से होगा। 19 से 21 मार्च तक प्रतिदिन सांस्कृतिक संध्या सम्पन्न होगी। वहीं 20 मार्च की रात्रि एवं 21 मार्च को दोपहर में केक कटिंग होगी।

भक्तों के स्वागत में सजा छिंदवाड़ा

मां के भक्तों के स्वागत में पूरा छिंदवाड़ा शहर सज गया है। इसीप्रकार लिंगा स्थित शिव पर्वत भी सज गया है। शिव पर्वत पर मुख्य आयोजन होने से सहजयोगी भाई-बहनों के ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था यहीं पर रहेगी। सभी आयोजन भी यहीं सम्पन्न होंगे। इसीप्रकार शासकीय अस्पताल के सामने स्थित मां की जन्मस्थली को भी भव्य रूप से सजाया गया है। यहां पर छिंदवाड़ा आए सहजयोगी भक्त मां के जन्म स्थल को निहारने लिंगा से प्रतिदिन आएंगे।

लिंगा स्थित शिव पर्वत में चल रही तायरियां