तीन वाहनों को रौंदा, खुद ओवर ब्रिज वॉल से टकराया
एक महीने पहले इसी ब्रिज पर गर्भवती महिला बैंक कर्मी की हुई मौत
छिंदवाड़ा। शहर के अंदर शराबी वाहन चालकों का देर रात हंगामा बढ़ता ही जा रहा है। खजरी रोड पर ओवर ब्रिज में जहां बमुश्किल दो वाहन निकलने की जगह है वहां शराबी कार चालक आए दिन वाहनों को रौंदते हुए निकल रहे हैं। बीती रात भी एक शराबी चालक ने इसी ओवर ब्रिज पर तीन वाहनों पर अपनी कर चढ़ा दी और खुद भी ओवर ब्रिज की वॉल से टकरा गया। कर रोकने के बाद जब लोगों ने वाहन को घेरा तो शराबी चालक इतने नशे में था कि उसे ठीक से बोलते तक नहीं बन रहा था।
बहरहाल घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया और मौके पर पहुंची पुलिस ने शराबी वाहन चालकों को हिरासत में लेकर कोतवाली थाने में बिठा दिया।
दो महीने में तीसरी बड़ी वारदात, कार्रवाई मामूली
खजरी रोड ओवर ब्रिज पर बीते दो महीने में तीसरी बड़ी वारदात हुई है। एक महीने पहले ही एक रईस वाहन चालक ने इसी ब्रिज पर चार वाहनों को रौंदते हुए निकल गया था। जिसमें एक गर्भवती महिला बैंक कर्मचारियों की मौत हो गई थी इसके अलावा उसका पति आज भी इलाज रत है। इस महिला बैंक कर्मचारी की मौत के बाद मामले को रफा दफा करने के लिए वाहन चालक के पिता ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया और आखिरकार मामला केवल एक्सीडेंट का बना जबकि वाहन चालक ने जिस महिला को रौंदा वह केवल दुर्घटना नहीं थी मौत का पूरा तांडव था।
देर रात तक शराब खोरी, फिर बेलगाम रफ्तार
शहर में यूं तो सरकार ने शराब दुकानों के अहाते बंद कर दिए लेकिन शराब पीने की व्यवस्था बंद नहीं की। शहर के आसपास रिंग रोड के सभी ढाबे शराबियों की टेबलों से भरे पड़े हैं। इसके अलावा शहर के अंदर भी कई ऐसे ठिकाने हैं जहां बैठकर शराब पीने और फिर देर रात सड़क पर तांडव मचाने का काम चल रहा है। बड़ी बात यह है कि शहर के अंदर और रिंग रोड पर भी पुलिस होटल ढाबा में शराब खोरी नहीं रोक पा रही है। नागपुर रोड पर नागपुर, नाके के बाद पढ़ने वाले हर ढाबे में शराबियों की भीड़ देखी जा सकती है। यही हाल परसिया रोड और चौरई रोड का भी है। लेकिन आज तक पुलिस किसी होटल ढाबे में नहीं पहुंची और ना ही इन ढाबा संचालकों के खिलाफ बिना अनुमति शराब पिलाने को लेकर किसी तरह की कार्रवाई की गई। इन्ही होटल ढाबा में देर रात तक शराब खोरी करने के बाद शराबी कार चालक सड़कों पर तांडव मचाते तेज रफ्तार में लोगों को रौंद रहे हैं।