Home अपराध आरोग्य अस्पताल बिल्डिंग के तीसरे माले से भाजपा नेता ने किया हवाई...

आरोग्य अस्पताल बिल्डिंग के तीसरे माले से भाजपा नेता ने किया हवाई फायर

लाइसेंसी रिवाल्वर से खिड़की पर खड़े होकर चलाई गोली

कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण, निरस्त होगा लाइसेंस

छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद नेताओं के नए-नए कारनामे सामने आने लगे हैं। शनिवार को ही आचार संहिता लगने के बाद परासिया रोड स्थित आरोग्य हॉस्पिटल बिल्डिंग के तीसरे माले पर रहने वाले एक भाजपा नेता ने अपनी लाइसेंस से रिवॉल्वर से हवाई फायर कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने भाजपा नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

पुलिस के अनुसार आरोग्य अस्पताल के तीसरे माले पर भाजपा नेता नितिन खंडेलवाल ने खिड़की पर खड़े होकर अपनी 32 बोर की लाइसेंसी रिवाल्वर से हवाई फायर किए। इस बात की सूचना जब पुलिस को मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नितिन खंडेलवाल कर रिवाल्वर जप्त कर ली है।  32 बोर की इस रिवाल्वर के साथ पांच जिंदा कारतूस और एक खाली खोखा भी बरामद किया गया है। पुलिस ने नितिन खंडेलवाल के खिलाफ धारा 336 आईपीसी और धारा 30 आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर रिवाल्वर जप्त कर ली। भाजपा नेता ने हवाई फायर क्यों किया यह बात पुलिस भी नही बता पा रही है।

कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी के अनुसार इस मामले में भाजपा नेता के खिलाफ एफआईआर के साथ ही रिवाल्वर का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई भी की जा रही है।