Home राज्य लोकसभा चुनाव 2024- एमपी में चार चरणों में होगा मतदान

लोकसभा चुनाव 2024- एमपी में चार चरणों में होगा मतदान

पहला मतदान 19 अप्रैल को, 4 जून को एक साथ मतगणना

देश में चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू

छिंदवाड़ा में 19 अप्रैल को होगा मतदान

छिंदवाड़ा। निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तिथियां की घोषणा कर दी है पूरे देश में कुल सात चरणों में चुनाव होंगे पहले मतदान 19 अप्रैल को होगा तो आखरी मतदान 1 जून को होगा चुनाव की तिथियां की घोषणा के साथ ही पूरे देश में आज से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। देशभर की 543 सीटों में के लिए सात चरणों में मतदान कराए जाएंगे मध्य प्रदेश में 29 सीटों के लिए चार चरणों में चुनाव होंगे और पहले मतदान मध्य प्रदेश में 19 अप्रैल को होगा इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया 22 मार्च से शुरू हो जाएगी।
मध्य प्रदेश के 29 सीटों के लिए चार चरणों में चुनाव कराने की घोषणा चुनाव आयोग ने की है पहले चरण 19 अप्रैल को होगा दूसरा चरण 26 अप्रैल को होगा मतदान का तीसरा चरण 7 मई और चौथा चरण 13 मई को होगा।  इन चरणों में पूरे मध्य प्रदेश की 29 सीटों के लिए मतदान होंगे फिलहाल कहां किस चरण में मतदान कराए जाएंगे यह जानकारी सामने नहीं आई है।
2019 में भी मध्य प्रदेश में चार चरणों में चुनाव हुए थे जिनमें से पहले चरण 29 अप्रैल को था जिसमें छिंदवाड़ा सीट के लिए मतदान भी 29 अप्रैल को हो गया था। इस बार भी पहले चरण में मतदान 19 अप्रैल को होगा।  1 जून को चुनाव का आखिरी चरण समाप्त होने के बाद 4 जून को ही मतगणना कर ली जाएगी और परिणाम की घोषणा होगी।

5 करोड़ 63 लाख 40 हजार मतदाता करेंगे मतदान

मध्य प्रदेश की 29 सीटों के लिए पूरे प्रदेश के 5 करोड़ 63 लाख 40000 मतदाता मतदान करेंगे विधानसभा चुनाव के बाद पिछले तीन महीने में मध्य प्रदेश में लगभग तीन लाख मतदाता बढ़ गए छिंदवाड़ा में लगभग 16 लाख मतदाता लोकसभा चुनाव में मतदान करेंगे।

परिणामों के लिए 43 दिन करना पड़ेगा इंतजार

पहले चरण यानी 19 अप्रैल को हो छिंदवाड़ा में मतदान हो जायेगा। उसके बाद लोकसभा चुनाव के 6 चरणों के मतदान होंगे और अखरी चरण का मतदान 1 जून को होगा। और 4 जून को मतगणना होगी। छिंदवाड़ा वालो को चुनाव परिणाम जानने के लिए लगभग 43 दिन इंतजार करना पड़ेगा।