Home धर्म तनाव और क्रोध पर कैसे करें नियंत्रण

तनाव और क्रोध पर कैसे करें नियंत्रण

जनता कॉलोनी में लगाया अपना ध्यान शिविर

श्री अपना ध्यान दिव्य मातृ शक्ति दवारा जनता कालोनी मे श्री अपना ध्यान शिविर लगा कर ध्यान समझाया गया, सनातन काल से महिलाओ का अध्यात्म क्षेत्र मै बहुत महत्व एव्ं मार्गदर्शनरहा है । इसी तारतमय मे आज दुर्गा कालोनी, जनता कालोनी में श्री अपना ध्यान महिला अध्यक्ष पूजा श्रीवास्तव ने ध्यान का मानव जीवन में महत्व एव्ं स्वस्थ जीवन, एव्ं ध्यान के माध्यम से अपनी इच्छा पूर्ति कैसे की जा सकती हैएवं श्री अपना ध्यान से कैसे सकारात्मक सोच उतपन्न होतो है,चिड़चिड़ापन, तनाव वक्रोध पर कैसे नियंत्रण पाया जा सकता है, साथ ही बच्चों वबड़ो मे मोबाइल से कैसे दूरी बनाई जाए।अपने नाम को कैसे जागृत कर जीवन मे सुधार, आनंद ,उपलब्धि को प्राप्त किया जाए पर तत्व चर्चा की व गुरुदेव के विचारों से सभी को अवगत करवाया,साथ ही समिति उपाध्यक्ष श्री बरखा साहू जी द्वारा सैकड़ो साधको श्री अपना ध्यान से जोड़कर उनके जीवन मे सुधार लाने पर समिति द्वारा उत्क्रष्ट कार्य के लिये सम्मानित किया गया।इस अवसर पर श्री पूजा श्रीवास्तव महिला शक्ति प्रमुख, श्री नीलिमा साहू सचिव, श्री श्वेता तिवारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष,निधि वारे मीडिया प्रभारी, निकिता मालवीप्रचार प्रमुख, शीतल राजपूत, बरखा साहू जीकुहू पीहू, श्रद्धा साहू आदि अन्य  महिला साधक उपस्थित रही।