Home देश लोकसभा चुनाव 2024- शनिवार को हो सकती है चुनाव तारीखों की घोषणा

लोकसभा चुनाव 2024- शनिवार को हो सकती है चुनाव तारीखों की घोषणा

इलेक्शन कमिशन ने बुलाई प्रेस कांफ्रेंस

16 मार्च को 3 बजे के बाद लग सकती है चुनाव की आचार संहिता

मध्य प्रदेश में दूसरे और तीसरे चरण में चुनाव की संभावना

छिंदवाड़ा। देश में लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है। इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया ने शनिवार को दोपहर 3:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुला ली है। इसके मायने यह निकाले जा रहे हैं कि 16 मार्च की दोपहर 3:00 बजे के बाद कभी भी पूरे देश में चुनाव की तारीखों का एलान किया जा सकता है। चुनाव तारीखों की घोषणा के साथ ही पूरे देश में एक साथ आदर्श आचार संहिता भी लागू हो जाएगी।
लोकसभा चुनाव 2024 में पूरे देश में लगभग 543 लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे। हर बार की तरह इस बार भी यह संभावना है कि देश में चुनाव पांच चरणों में हो सकते है। मध्य प्रदेश में दूसरे या तीसरे चरण में चुनाव होने की संभावना बन सकती है ।
हालांकि किस राज्य में कब चुनाव होंगे इस बात की घोषणा इलेक्शन कमिशन की बैठक और प्रेस कांफ्रेंस में ही की जाएगी।
मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा सीटें हैं जिनमें 2024 के लोकसभा चुनाव में के लिए मतदान होगा। वर्तमान में मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर भाजपा के सांसद काबिज है जबकि एक सीट लोकसभा छिंदवाड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ सांसद हैं। विधानसभा चुनाव के बाद से भाजपा ने छिंदवाड़ा लोकसभा सीट को टारगेट बनाकर तैयारी शुरू कर दी थी और कई बड़े नेताओं का आना-जाना छिंदवाड़ा में शुरू हो गया था।
छिंदवाड़ा लोकसभा सीट के लिए दोनों प्रमुख पार्टियों ने पहले ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। जैसा कि पूर्व से विदित था कांग्रेस अलाकन ने वर्तमान सांसद नकुलनाथ को ही कांग्रेस से प्रत्याशी बनाया है। वहीं भाजपा ने दो बार विधानसभा चुनाव हार चुके विवेक बंटी साहू को भाजपा से प्रत्याशी बनाया है। छिंदवाड़ा का चुनाव इस बार काफी हद तक रोचक और बड़े केंद्रीय नेताओं के आवागमन से चर्चा में रह सकता है।