पीआईसी की बैठक में भड़के पार्षद, परिषद पर लगाए आरोप
पार्षदों ने परिषद से मांगा फंड, लोगों की तकलीफें गिनाई
छिंदवाड़ा। शुक्रवार को नगर निगम में हुई पिक की बैठक में पुराना बकाया भुगतान को लेकर पार्षदों ने जमकर हंगामा बचाया प्रभारी कमिश्नर और महापौरव्य अध्यक्ष से पार्षदों ने निगम की व्यवस्थाओं कर्मचारियों के वेतन और कुशल व कुशल अस्थाई कर्मचारियों की वेतन संगति को लेकर बातचीत की और समस्याओं को सुलझाने की मांग रखी पिक इस बैठक का खास मुद्दा निगम का पूर्ण भुगतान ठेकेदारों का करने के लिए दबाव बनाया गया है।
पाक की बैठक में एक पार्षद ने तो यहां तक कह दिया कि कमीशन अधिकारियों के पास जो फाइलें जाती है उसमें 30 परसेंट तक कमिशन की बात की जाती है अब एक ठेकेदार 30% कमीशन देगा तो काम कैसे कराएगी ऐसे आप भी ऐसे आप भी पाक की बैठक में लगाए गए पार्षद जगदीश गोदरेज कौशल व कुशल कर्मचारियों को कलेक्ट्रेट रेट से वेतन के भुगतान की बात कही तो वही नेता प्रतिपक्ष विजय पांडे ने साफ कहा कि लगभग डेढ़ से 2 साल नगर निगम को होने जा रहे हैं लेकिन जनता की तकलीफों पर किसी का कोई ध्यान नहीं है निगम में किसी भी तरह की रचनात्मक गतिविधि देखने को नहीं मिली है यहां तक की छोटा-छोटा पेमेंट तक नहीं किया जा रहा है कुल मिलाकर पाक की बैठक गंगा में डर रही और प्रभारी कमिश्नर एडीएम श्री बॉब चैनपार्षदों को बताया कि निगम का पुराना बकाया हुआ भुगतान लगभग 60% हो चुका है और जो भी फाइलें आ रही है उन्हें भी निपटाया जा रहा है बैठक में महापौर विक्रम मा के नगर निगम अध्यक्ष सोनू मांगो को प्रभारी कमिश्नर श्री बोपचे सहित सभी पार्षद और सभापति मौजूद है।
पांच कर्मचारियों की भ्रष्टाचार की शिकायत तत्काल हटाने की मांग की गई है। इस मामले में भी नोक झोंक होती रही। इस मुद्दे पर खास बात यह रही की कांग्रेस और भाजपा पार्षद दोनो ही भ्रष्टाचारी अधिकारियों को हटाने के लिए एकमत नजर आए हैं। पीसीसी की बैठक में रखे गए सभी प्रस्ताव पारित हो गए हैं ।