Home अपना शहर अंधेर नगरी चौपट राजा : नगर निगम ने की खुली सरकारी धोखाधड़ी...

अंधेर नगरी चौपट राजा : नगर निगम ने की खुली सरकारी धोखाधड़ी !

परतला हाउसिंग प्रोजेक्ट 7 साल बाद किया निरस्त

अधिकारी बना चुके प्राइवेट सेक्टर को बेचने का मन

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा के आज के परिवेश में कहना गलत नहीं होगा कि छिंदवाड़ा जिले की स्थिति “अंधेर नगरी चौपट राजा” जैसी हो गई है। यहां पर जनता के साथ खुला खिलवाड़ हो रहा है और कोई बोलने वाला नहीं है। किसी का कंट्रोल किसी अधिकारी पर नहीं है। नगर निगम के हालात ऐसे हैं कि यहां करोड़ों की संपत्ति भूमाफियाओं को बेचने की पूरी योजना अधिकारियों ने तैयार कर रखी है। ऐसे प्रोजेक्ट जो पहले से बिक चुके हैं उनको भी अब जनता से छीन कर भू माफिया को देने का जुगाड़ नगर निगम के अधिकारी हर तरीके से लगा रहे। फिलहाल जो मामला हमारे सामने है वह परतला हाउसिंग प्रोजेक्ट का हैं। यह प्रोजेक्ट 7 साल पुराना है। 2019 में नगर निगम के हाउसिंग प्रोजेक्ट में 23 रो हाउस बनने थे। बाकायदा इसका विज्ञापन निकाला गया और सभी रो हाउस हांतो हाथ बिक गए ।

लेकिन 7 साल बाद नगर निगम के अधिकारियों ने कॉस्ट बढ़ने का बहाना बनाकर इस प्रोजेक्ट को ही निरस्त करने की तैयारी कर ली। बल्कि यह कहना गलत नहीं होगा कि अधिकारियों ने अपने स्तर पर इस प्रोजेक्ट को निरस्त कर दिया है। हालांकि फिलहाल एम आई सी की बैठक में महापौर ने इस मामले को अटका दिया है। लेकिन नगर निगम की एक खुली सरकारी धोखाधड़ी 23 शहरियों के साथ की गई। जिन्होंने बैंक से लोन लेकर इस हाउसिंग प्रोजेक्ट में मकान खरीदे। अब वह बैंक का ब्याज भी भर रहे हैं किश्त भी चुका रहे हैं । 7 साल बाद उनके हाथ मकान भी नहीं लगा । यह शहर का एक ऐसा मामला है जिसने यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या अब शहर में अधिकारियों की मनमानी रोकने वाला कोई नहीं है।

Episode 01 – हाउसिंग प्रोजेक्ट की हर जानकारी जो आपको जानना जरूरी है इस वीडियो को देखें… 👇

अंधेर नगरी चौपट राजा…
Avinash Singh
9406725725/7697930555