Home राज्य गजब मध्यप्रदेश : छिंदवाड़ा – डॉक्टर हत्यारा ! , भोपाल – पुलिस...

गजब मध्यप्रदेश : छिंदवाड़ा – डॉक्टर हत्यारा ! , भोपाल – पुलिस हत्यारी, सिवनी – पुलिस डकैत, बालाघाट – पुलिस चोर !

सरकारी वर्दी में माफिया रंग, लूट खसोट से हत्या तक

सरकारी अधिकारियों की गिरफ्तारी से ही नहीं मिल रही फुर्सत

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में गुंडाराज का एक अलग ही नजारा इन दोनों देखने को मिल रहा है । सरकार दावा कर रही है कि मध्य प्रदेश से अपराध और गुंडाराज खत्म कर दिया गया है। गुंडो के घरों पर बुलडोजर चलाए गए और माफिया पर सरकार की पहली नजर है। लेकिन यहां तो एक अलग ही गैंग कम कर रहा है । यह गैंग सरकारी वर्दी में मौजूद है। डॉक्टर 25 मासूम बच्चों की मौत का जिम्मेदार निकलता है। तो लोगों की संपत्ति को सुरक्षा देने वाली पुलिस डीएसपी थाना प्रभारी से लेकर पूरा तंत्र डकैत निकलता है। इतना ही नहीं यह बात तो हम मध्य प्रदेश के छोटे-छोटे शहरों की कर रहे हैं। राजधानी भोपाल जैसे महानगर में भी पुलिस हत्या करने से बाज नहीं आ रही । खुद सरकार ने दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक इंजीनियरिंग के छात्र की हत्या का प्रकरण दर्ज किया है।

इतना ही नहीं एक और मामला पिछले दिनों सामने आया जिसमें बालाघाट में खजाने में तैनात एक पुलिस कर्मी ने इस खजाने से 55 लाख रुपए नगद और 10 लाख के जेवर उड़ा दिए। गजब मध्य प्रदेश है जहां एक तरफ सरकार दावा करती है कि अपराध का खात्मा कर दिया गया । वही सरकारी वर्दी में अपराधी सरकारी महकमों में काम कर रहे हैं। और सरकार केवल तमाशा बनी हुई है अब क्या सरकार इन अधिकारियों के घरों पर बुलडोजर चलाएगी यह सवाल आम जनता नहीं बल्कि जिन घरों में बुलडोजर चले उन घरों में रहने वाले इनोसेंट परिवार कर रहे हैं।

छिंदवाड़ा : 10 प्रतिशत कमीशन में 25 मासूमों की हत्या

छिंदवाड़ा में एक जहरीले सिरप से 25 मासूम बच्चों की मौत हो गई यह सिर्फ लिखने वाला एक सरकारी डॉक्टर जिसे केवल 10% कमीशन के चक्कर में जहरीला सिरप बच्चों को पीलवा दिया और नतीजा या निकल की 25 बच्चों की मौत हो गई और चार बच्चे अभी भी जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे अब सरकार इस डॉक्टर प्रवीण सोनी को गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार करके वहां वही लूट रही है। लेकिन बड़ी बात यह है कि यह डॉक्टर सरकारी है तो क्या सरकार खुद इस पूरे मामले की जिम्मेदार नहीं है बड़ा सवाल है।

सिवनी : डकैत डीएसपी, थाना प्रभारी और 11 पुलिस कर्मी !

गजब मध्य प्रदेश का दूसरा मामला छिंदवाड़ा शहर से महज 70 किलोमीटर दूर और जबलपुर से महज 125 किलोमीटर दूर मौजूद सिवनी जिले का है। डीआईजी और आईजी रेंज के इतने करीब रहने के बाद भी सिवनी की डीएसपी पूजा पांडे ने अपने थाना प्रभारी साथी के साथ मिलकर डकैती की साजिश रच डाली और तीन करोड रुपए हवाला के लूट लिए। यह हम नहीं कह रहे बल्कि सरकार ने खुद डीएसपी थाना प्रभारी समेत 12 लोगों के खिलाफ डकैती का प्रकरण दर्ज किया है । और इन पुलिसकर्मियों से लूट के रुपए भी बरामद किए गए हैं। कई साल पहले एक उपन्यास वर्दी वाला गुंडा मैंने पढ़ा था आज वह उपन्यास फिर से याद आ गया। इस बार वर्दी में गुंडी है।

भोपाल : छात्र की हत्या, पुलिस कर्मियों पर केस दर्ज

मध्य प्रदेश में सरकारी वर्दी में चल रहा है गुंडाराज केवल छोटे शहरों तक ही सीमित नहीं है । बल्कि राजधानी भोपाल जैसे महानगर में भी पुलिस का गुंडाराज और सरकारी अधिकारियों की मनमानी चरम पर है । आखिर इसका जिम्मेदार कौन है। खुद मुख्यमंत्री जहां रहते हैं वही पुलिस मनमानी कर रही है । आधी रात वसूली के फेर में एक इंजीनियर छात्र की पीठ पीठ कर हत्या कर दी जाती है। और खुद सरकार अपने ही दो पुलिसकर्मियों पर हत्या का प्रकरण दर्ज करती है। मुख्यमंत्री खुद गृहमंत्री भी हैं और कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी पूरे प्रदेश में उनकी खुद की है । लेकिन आलम यह है की वर्दी में ही माफिया राज चलाने की अनुमति दे दी गई है।

बालाघाट : कोतवाली थाने के मालखाने से गायब हुए 65 लाख

यह मामला भी बड़ा रोचक है। एक तरफ सरकार दावा कर रही है कि हर व्यक्ति को सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है । महिलाएं और बच्चियों सुरक्षित है । लोगों के रुपए भी सुरक्षित है चोरी के मामले कम हुए हैं। लेकिन यहां तो खुद कोतवाली थाने के माल खाने में ही सेंध लगा दी गई । मामला है बालाघाट के कोतवाली थाने का जहां के माल खाने में रखे 55 लख रुपए नगद और 10 लख रुपए के जेवर । माल खाने की सुरक्षा करने वाले प्रधान आरक्षक नहीं गायब कर दिए। मामला खुला तो सरकार ने इस प्रधान आरक्षक के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम का प्रकरण दर्ज कर लिया। आखिर मध्य प्रदेश में यह माफिया राज किसके इशारे पर चल रहा है। क्या सरकार खुद सरकारी अधिकारी- कर्मचारी, पुलिस और डॉक्टर को गुंडाराज चलाने की अनुमति दे रही है। और बाद में उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर साबित भी कर रही है कि इन्होंने ऐसा किया।

गजब मध्यप्रदेश…Avinash Singh
9406725725/7697930555