दिव्य भारत समाचार ने प्रमुखता से उठाया था मुद्दा
पुलिस ने सहेली को आत्महत्या के लिए माना जिम्मेदार
छिंदवाड़ा। कोयलांचल में एक WCL कर्मी महिला की रहस्यमई मौत का मामला सुलझाने का दावा पुलिस ने किया है। पुलिस के अनुसार महिला की आत्महत्या के लिए उसकी सहेली जिम्मेदार जिसने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। दरअसल पुलिस की थ्योरी के अनुसार दोनों सहेलियों के बीच आपस में प्रेम संबंध थे। लेस्बियन सहेली मृतिका लता पर साथ रहने का दबाव बना रही थी। लेकिन लता अपने बच्चे और पति को छोड़ने को तैयार नहीं थी। अंततः इस प्रेम कहानी का अंत लता की मौत से होता है । लेकिन पुलिस की थ्योरी में एक बात और सामने आई कि जो जहर लता ने पिया वह जहर दोनों सहेलियां साथ में पीने वाली । लता ने तो जहर पी लिया और उसकी लेस्बियन सहेली जहर को अपने बैग में रखकर निकल गई ।
आखिरकार लता ने एक बार फिर गंभीर हालत में अपनी सहेली से ही मदद मांगी और और सहेली ने उसे उसी अस्पताल में भर्ती कराया जहां वह नर्स का काम करती थी । पुलिस ने पूरे मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने का जिम्मेदार मृतका लता की इस सहेली को माना है जिसने उसे अस्पताल में भर्ती कराया । और 19 अक्टूबर की दोपहर 3:00 बजे के बाद से लता लगातार इसी सहेली के साथ थी। पुलिस ने पूरे मामले में लगभग 6 दिन बाद लता की सहेली को गिरफ्तार भी कर लिया। उसे जेल भी भेज दिया गया। इस पूरे घटनाक्रम में सबसे ज्यादा नुकसान अगर किसी का हुआ तो उन तीन बच्चों का हुआ जिन्हें लता अपने उस पति के सहारे छोड़ गई जो उसे मारता पीटता था अब यह तीन बच्चे इस पिता के सहारे हैं।
दिव्य भारत समाचार की रहस्यमई मौत पर पहली खबर 👇
Mysterious Death : wcl की महिला कर्मी की मौत का रहस्य, हत्या या आत्महत्या !
आरोपी की दो सहेलियों ने पहले भी की है आत्महत्या
लेस्बियन शब्द आज के दौर में बड़ा आम हो गया है। खासतौर से समलैंगिक आकर्षण का दौर पूरे विश्व में चल रहा है। और अब समलैंगिक संगठन आपस में साथ रहने की कानूनी मान्यताओं की लड़ाई भी लड़ रहे हैं। लेकिन महिला के प्रति महिला का एक प्रेम सारी हदें पार कर चुका है। सूत्रों की माने तो पुलिस ने जिस लेस्बियन महिला को आरोपी बनाया है उसके नाम पहले भी दो महिलाओं की आत्महत्या के मामले में सुर्खियों में रहे हैं। हालांकि पुलिस के किसी रिकॉर्ड में ऐसा कोई बात मौजूद नहीं है । लेकिन जब लता की मौत हुई तो उन दो महिलाओं की चर्चा भी चली जो पहले कभी इसी लेस्बियन महिला की मित्र हुआ करती थी। जिनमें से एक विधवा स्त्री थी और उन्होंने भी आत्महत्या की। इसके अलावा आरोपी महिला विदिशा की एक नर्स के संपर्क में भी है। उससे भी इसके अनैतिक संबंध बताए जा रहे है। प्रेम संबंध आज के दौर में बड़ी आम बात है। लेकिन जिस तरह से इन संबंधों ने हदें पार की है। उनसे कई घर उजड़ गए। यहां तो मामला ऐसे संबंधों का है जहां एक महिला को दूसरी महिला के शारीरिक आकर्षण के चलते मौत को गले लगाना पड़ा। और भरे पूरे परिवार को यातना देनी पड़ी। लता की तो मौत हो गई लेकिन अब उसके बच्चों की परवरिश का प्रश्न जीवित है। जिसमें लता की एक 14 साल की बच्ची भी शामिल है जो किशोर अवस्था की दहलीज में पैर रख चुकी है।
दिव्य भारत समाचार की रहस्यमई मौत पर दूसरी खबर 👇
Mysterious death : जुन्नारदेव विधायक के अस्पताल में नर्स है सहेली, पति साल भर से नहीं था साथ !
लता के मन की बात को पुलिस ने समझ लिया था सुसाइड नोट
लता की मौत के मामले में शुरुआत में पुलिस ने लापरवाही बरती। जुन्नारदेव पुलिस ने जांच के दौरान लता के घर की तलाशी ली और एक कॉपी में लिखी हुई कुछ लाइनों को पुलिस ने सुसाइड नोट समझ लिया। जबकि इन लाइनों में लता ने केवल अपने मन की बात लिखी थी। कि वह अपने पति से बहुत परेशान है और अपने पति की मारपीट से तंग आ चुकी है । लेकिन उसने यह नहीं लिखा था कि इस कारण से वह आत्महत्या कर रही है। दरअसल यह नोट लता ने कब लिखा यह भी साफ नहीं कहा जा सकता । संभावना इस बात की भी है कि ऐसा लिखने के लिए लता की उस लेस्बियन सहेली ने उसे मजबूर किया हो जो चाहती थी कि लता अपने बच्चों को और पति को छोड़कर उसके साथ ही रहने लगे। दोनों पति-पत्नी की तरह रहे और साथ जीवन बिताए। लेकिन लता को यह मंजूर नहीं था। क्योंकि उसके तीन मासूम बच्चे थे जिनकी परवरिश का जिम्मा लता के ऊपर था। हालांकि यह मामला जब दिव्य भारत समाचार ने प्रमुखता से उठाया तब पुलिस को इस मामले में सघन तफ्तीश करनी पड़ी। जिसके चलते एक ऐसा मामला निकाल के सामने आया जो छिंदवाड़ा जिले के लिए अनोखा था। क्योंकि छिंदवाड़ा जिले में लेस्बियन महिलाओं की मौत का यह पहला मामला है।
Mysterious death… खुलासा
Avinash Singh….
9406725725/7697930555









