Home राजनीति भाजपा : सत्ता और संगठन के शक्ति प्रदर्शन के बीच ढह रहे...

भाजपा : सत्ता और संगठन के शक्ति प्रदर्शन के बीच ढह रहे किले की जमीन हथियाने भी तैयारी शुरू !

लता दीदी की उपलब्धि का जश्न सागर से ज्यादा छिंदवाड़ा में

छिंदवाड़ा सांसद राहुल कोठारी को बधाइयां देने पहुंचे भोपाल

छिंदवाड़ा। भाजपा में इन दोनों सत्ता संगठन और पावर की होड़ लगी हुई है। छिंदवाड़ा जिले में हर कोई अपना वर्चस्व दिखाना चाह रहा है। इसके लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाया जा रहे है। छिंदवाड़ा जिले के भाजपा कार्यकर्ता और नेता केवल सत्ता, संगठन और पावर की होड़ को दूर से बैठे ताक रहे हैं। जबकि सत्ता लोलुप भाजपा नेता ऐसा कोई मौका नहीं छोड़ रहे जिससे उनके वर्चस्व को साबित किया जा सके। हाल ही में सागर की सांसद लता वानखेड़े को प्रदेश संगठन में महामंत्री बनाया गया। इस बात की जितनी खुशी सागर में दिखाई नहीं दी उससे ज्यादा जश्न छिंदवाड़ा में मनाया गया। प्रदेश महामंत्री बनाए जाने के बाद लता दीदी छिंदवाड़ा में तीन दिन रुकी। और तीन दिन में भाजपा के हर खेमे के नेता उनसे मिलने भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव के घर पहुंचे। सांसद विवेक बंटी साहू खुद भी लता वानखेड़े से मिलने शेषराव यादव के घर पहुंचे। दिवाली मिलन के मौके से लेकर छिंदवाड़ा में कई दिन जश्न चलता रहा।

सागर से सांसद लता वानखेड़े जिला भाजपा अध्यक्ष शेषराव यादव की पत्नी विजया यादव की बहन हैं। और यह बात किसी से छुपी नहीं है कि वे शेषराव यादव की प्रबल सपोर्टर भी है। जिसके चलते शेषराव यादव का कद अब और ज्यादा बढ़ गया है। क्योंकि उनकी पत्नी की बहन जो कि खुद एक सांसद है, केंद्र में खासा दखल रखती है, और मध्य प्रदेश सरकार में भी मुख्यमंत्री की करीबी नेता भी मानी जाती हैं। उन्हें प्रदेश संगठन में महामंत्री बनाया गया है। इसका फायदा शेषराव यादव को कितना मिलने वाला है इसका उदाहरण तो उनके महामंत्री बनाए जाने के बाद ही नजर आ गया । जब सांसद लता वानखेड़े सागर ना जाकर छिंदवाड़ा में ही तीन दिन रुक गई । छिंदवाड़ा जिले का हर स्तर का नेता उनसे मिलने के लिए शेषराव यादव के घर पहुंचा। हालांकि हर कोई अपनी उपस्थिति दर्ज करना चाह रहा है। ताकि लता दीदी के भरोसे उनकी नैय्या भी पार हो सके। लेकिन फायदा तो जिला भाजपा अध्यक्ष शेषराव यादव को ही मिलेगा ये तय है।

बंटी विवेक साहू भोपाल के नेता राहुल कोठारी का स्वागत करने पहुंचे

सत्ता और संगठन में कौन ज्यादा पावरफुल है। यह दिखाने की होड़ इतनी ज्यादा है कि कोई भी नेता कोई मौका नहीं छोड़ रहा। इधर शेषराव यादव की साली सागर से सांसद लता वानखेड़े छिंदवाड़ा में रुकी यहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। हर कोई लता वानखेड़े से मिलने पहुंचा और अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। खुद सांसद बंटी साहू भी उनसे मिलने गए। लेकिन लता वानखेड़े तो जिला भाजपा अध्यक्ष शेषराव यादव की सपोर्टर हैं। यह बात साफ है तो दूसरे नेताओं के लिए भी सपोर्टर ढूंढना जरूरी हो जाता है। इसी बीच सांसद विवेक बंटी साहू भी भोपाल के नेता राहुल कोठारी का स्वागत और सम्मान करने भोपाल पहुंच गए। क्योंकि राहुल कोठारी भी प्रदेश संगठन में महामंत्री बनाए गए हैं। हालांकि वह भोपाल के नेता है और किसका कितना सपोर्ट करेंगे इसकी कोई गारंटी नहीं है। क्योंकि अब प्रदेश संगठन में बीडी शर्मा अध्यक्ष नहीं हैं। अब प्रदेश अध्यक्ष है हेमंत खंडेलवाल जो साफ और खरा बोलने के आदि हैं। यही कारण है कि प्रदेश संगठन में विस्तार के बाद अपने समर्थक नेताओं से मिलने के लिए हर जगह से लोग पहुंच रहे हैं। क्योंकि अब तक हेमंत खंडेलवाल ने किसी को अपने करीब आने नहीं दिया है।

ढहते किले की जमीन हथियाने भी तैयारिया शुरू, लेकिन दावेदार कई !

सत्ता और संगठन में अपनी ताकत दिखाने के साथ-साथ छिंदवाड़ा जिले में ढहते किले की जमीन हथियाने की तैयारी भी शुरू हो गई है। छिंदवाड़ा के भाजपा नेताओं को दिखने लगा है कि अब किला ढह रहा है । और इसकी जमीन खाली होगी। लेकिन इस जमीन का मालिक कौन बनेगा यह अब तक तय नहीं है। नेताओं ने इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी है जिसकी कतार में खुद जिला भाजपा अध्यक्ष शेषराव यादव भी शामिल है। शेषराव यादव का कद बढ़ने के साथ-साथ उनके व्यक्तिगत खेमे में आगामी चुनाव की तैयारी भी अभी से शुरू कर दी गई है। सूत्रों की माने तो जिला भाजपा अध्यक्ष शेषराव यादव के व्यक्तिगत संपर्क अभी से बढ़ा दिए गए और काफिला बड़ा करने की तैयारी चल रही है।

इधर लोकसभा चुनाव के पहले कमलनाथ का साथ छोड़कर भाजपा में आए दीपक सक्सेना भी अपने बेटे को एक मुकाम पर देखना चाहते हैं। और उनके भाजपा में आने के पीछे छिंदवाड़ा विधानसभा की टिकट मिलने का एक कारण भी शामिल था। हालांकि अब परिस्थितियों बदल गई हैं। और अजय चुनमुन सक्सेना टिकट के दावेदार भी बन पाएंगे कि नहीं यह भी मुमकिन दिखाई नहीं दे रहा है। लेकिन तैयारी वे भी कर रहे हैं । इसके अलावा भाजपा नेता शनटी बेदी के समर्थक भी उन्हें छिंदवाड़ा का विधायक देखना चाहते हैं। इस ढहते किले के दावेदार कई हैं। और सभी एक ही खेमे में बैठे हैं। दूसरे खेमे की तो अभी चर्चा भी नहीं है। अब आने वाला वक्त बताएगा की कौन इस खेमे से असल दावेदार होगा या एक बार फिर भाजपा के इस खेमे में घमासान मचेगा।

राजनैतिक विश्लेषण…भाजपा पार्ट 2
Avinash Singh
9406725725/7697930555