जुआरियों की 50 से ज्यादा कारें, हर दिन लगाती हैं रेस
खेल के साथ शराब और कबाब भी करा रहे उपलब्ध
छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा से अलग होते ही अपराध का पर्याय बने पांढुर्णा जिले में किसी भी अपराध के लिए सुरक्षित जगह और सुरक्षा दोनों ही मुहैया करा दी जाती है। अपराध को संरक्षण देने वाले विभाग आंख बंद किए बैठे रहते हैं। कोई शिकायत आए भी तो सीधे अधिकारी फोन करके उन्हें वहां से हटने के लिए कह देते हैं। फिलहाल हम बात कर रहे हैं सौसर थाना क्षेत्र के जोबनी खापा रामपेठ कच्ची ढाना में चलने वाले जुआ फड़ की पिछले कई महीनो से इस जगह पर जुआ पर संचालित हो रहा है। इस फड़ को पूरा प्रोटेक्शन मिला हुआ है। छिंदवाड़ा और सौसर के पार्टनर मिलकर जुआ फड़ संचालित कर रहे हैं।
जिसमें हर दिन 50 से भी ज्यादा गाड़ियां रमाकोना से जोबनी खापा से कच्ची ढाना तक रेस लगाती हैं। ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे संगठित अपराध से ग्रामीण भयभीत है। शाम ढलते ही ग्रामीणों में दहशत साफ देखी जा सकती है। क्योंकि उनकी सुनने वाली पुलिस भी इस तरफ भूल कर भी नजर नहीं आती। धोखे से कोई पुलिसकर्मी इस क्षेत्र में पहुंच जाए तो अधिकारी खुद उसे फोन कर करके वहां से हटाने के लिए कहते हैं। सौसर में अपराध का यह हाल है कि खुलेआम लाखों रुपए के दांव कच्ची थाना में लग रहे हैं । हर दिन सैकड़ो लोग यहां जमा होते हैं । साथ ही जमा होते हैं नाल कट जो छिंदवाड़ा सिलवानी से लेकर रमाकोना और सौसर के भी शामिल होते हैं।
नाल कटो का पूरा सेटअप, शराब और कबाब भी उपलब्ध
कच्चीढाना में चलने वाले जुआ फड़ में नागपुर , छिंदवाड़ा , सिवनी जबलपुर तक के खिलाड़ी आ रहे हैं। शाम ढलने के बाद कारों के काफिले रमाकोना से जोबनी खापा मार्ग पर दिखाई देने लगते हैं । और तय शुदा जगह पर जमा होते हैं । बड़ी बात यह है कि हर रात यहां लाखों रुपयों का फड़ जम रहा है। नाल कट शराब से लेकर कबाब तक खिलाड़ियों को उपलब्ध करा रहे हैं। खिलाड़ियों को इस फड़ में कोई खतरा नहीं है। क्योंकि नाल कटो ने सब सेट करके रखा है। पुलिस से लेकर नेताओं तक सब कुछ सेट है। कोई इस तरफ आंख उठाकर भी नहीं देखता जबकि ग्रामीणों में इस तरह की दहशत भरी हुई है की कब कोई बड़ी वारदात घटित हो जाए और ग्रामीण उसकी चपेट में आ जाए। कई बार इस क्षेत्र से बकरियां चोरी हो गई मतलब साफ है की जुआ फड़ एक संगठित रूप से अपराध के रूप में जन्म ले रहा है । और अपराध की रोकथाम करने वाले खुद इसे संरक्षण दे रहे हैं।
अब नवागत डीआईजी से उम्मीद, पांढुरना पुलिस सेट

हाल ही में नवागत डीआईजी राकेश कुमार सिंह ने छिंदवाड़ा डीआईजी रेंज में पदभार ग्रहण किया है। छिंदवाड़ा डीआईजी रेंज में पांढुर्णा जिला भी शामिल है। इस तरह से छिंदवाड़ा डीआईजी रेंज में पांढुर्णा छिंदवाड़ा, सिवनी और नरसिंहपुर जिले को शामिल किया गया है। जिस तरह से पांढुरना जिले में मनमानी चल रही है। इस लिहाज से अब केवल डीआईजी साहब पर ही भरोसा है की पांढुर्णा जिले को अपराध मुक्त कर पाए। क्योंकि पांढुर्णा जिला अलग होते ही यहां कई तरह के संगठित अपराध शुरू हो गए रेत और तंबाकू के लिए पहले से चर्चित जिले में अब जुआ फड़ एक बड़ा संगठित अपराध बनकर उभरा है। बड़ी बात यह है कि सौसर पुलिस इस पूरे मामले में सेट है । और यहां के आला पुलिस अधिकारी भी संदेह के घेरे में है। इन हालात में केवल डीआईजी राकेश कुमार सिंह ही अपराध पर लगाम लगाने योजना बना सकते हैं। अब देखते हैं कि नवागत डीआईजी जिन्होंने कई जिलों में पुलिस अधीक्षक की कमान संभाली है। वे पांढुर्णा जिले को अपराध मुक्त कर पाते हैं या पांढुर्णा जिले के पुलिस अधिकारियों की मनमानी यूं ही चलती रहती है।
Next episode – प्रजीत हर दिन दे रहा डेढ़ लाख से ज्यादा प्रोटेक्शन मनी !
क्राइम फाइल सौसर…Avinash Singh
9406725725/7697930555









