कॉलोनाइजर ने की धोखाधड़ी, बेवकूफ बनाकर बेचे प्लाट
2500 से 3500 रुपए वर्ग फिट तक वसूली प्लाट की कीमत
छिंदवाड़ा। शहर में रेरा अप्रूव्ड कॉलोनी और डेवलप्ड कॉलोनी के नाम पर किस तरह से लोगों से धोखाधड़ी की जा रही है। इसका एक और मामला सिवनी मार्ग पर पुराने कुंडीपुरा थाने के सामने दर्शन विहार कॉलोनी में सामने आया है। 2018-19 की यह कॉलोनी 2022 में रेरा अप्रूव्ड की गई । लेकिन आज तक इस कॉलोनी में ना बिजली है, ना सड़क है, ना पानी है और ना ही कॉलोनी वासियों के लिए किसी भी तरह की मूलभूत सुविधा इस कॉलोनी में उपलब्ध कराई गई है। जो सड़क बनाई गई है वह भी चेकर लगाकर बनाई गई । इतना ही नहीं कॉलोनाइजर ने सड़क को प्लांट में मिलाकर बेच दिया और जिम्मेदार विभाग आंखें बंद किया अपने दफ्तरों में बैठे हुए हैं ।
शहर में रेरा अप्रूव्ड कॉलोनी के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाने का सिलसिला लगातार जारी है। जिस कॉलोनी की आज हम बात कर रहे हैं वह कॉलोनी छिंदवाड़ा – सिवनी मुख्य मार्ग से लगी हुई कॉलोनी है। इस कॉलोनी में सैकड़ो प्लांट बेच दिए गए कई मकान बन गए। लेकिन कॉलोनी का डेवलपमेंट आज तक नहीं किया गया। यहां तक की कॉलोनी को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है। ना कॉलोनाइजर यहां व्यवस्था कर रहा है और ना नगर निगम ने यहां किसी तरह की व्यवस्था की है । अब लोग महंगे प्लाट खरीदने के बाद भी परेशान होते नजर आ रहे हैं।
शाम ढलते ही कॉलोनी में शराबियों का डेरा, महिलाएं बच्चे असुरक्षित
कवर्ड कॉलोनी में कॉलोनाइजर को पूरी सुरक्षा की व्यवस्था भी करनी पड़ती है। यहां तक की कॉलोनी में किसके घर कौन आया, कौन गया इसका हिसाब भी कॉलोनाइजर को एक सुरक्षा कर्मी लगाकर करना होता है। लेकिन इस कॉलोनी के हाल यह है कि यहां शाम ढलते ही शराबियों का डेरा सड़क के किनारे लग जाता है। रात लगभग 11 से 12 बजे तक कई शराबी इस कॉलोनी में खड़े शराब का सेवन करते आपस में गाली गलौज करते हैं। ये शराबी महिला और बच्चों के लिए खतरा बन गए हैं। यह बात कॉलोनी की महिलाओं ने खुलेआम कही की शराबियों के कारण उनका जीना हराम हो गया है।
पांच साल में भी विकास नहीं अवैध तो नहीं कॉलोनी…उठा सवाल ?

कॉलोनाइजर ने दर्शन विहार कॉलोनी में 2500 से लेकर 4000 रुपए वर्ग फिट तक प्लाट की कीमत राखी है। लेकिन यहां सुविधाओं के नाम पर कॉलोनाइजर की आंख कान सब कुछ बंद है। अब तक कॉलोनी में बिजली नहीं आई। लोग टेंपरेरी कनेक्शन के भरोसे जीवन यापन कर रहे हैं। और मोटा बिजली बिल चुका रहे हैं। बड़ी बात यह है कि यदि कॉलोनी रेरा अप्रूव्ड है तो यह सभी सुविधाएं मौजूद होनी चाहिए थी। अब इस कॉलोनी के रेरा अप्रूवल पर भी सवाल उठ गए हैं। कि कहीं कॉलोनी अवैध तो नहीं है तभी आज तक किसी भी तरह की सुविधा इस कॉलोनी को नहीं मिली और न ही नगर निगम ने कोई सुविधा इस कॉलोनी को दी है।
Episode 2- लेआउट में दिखाए ओपन स्पेस और सड़क भी बेच दी।
धोखाधड़ी…Avinash Singh
9406725725/7697930555









