जुन्नारदेव के जांबाकिराड़ी में हुआ आयोजन
वीडियो वायरल होने के बाद पूरे प्रदेश में चर्चा
छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा पांढुर्णा संसदीय क्षेत्र के सांसद विवेक बंटी साहू का एक वीडियो वायरल होने के बाद पूरे प्रदेश में इसकी चर्चा है। दरअसल इन दिनों संसद विवेक बंटी साहू जिले के विकास को लेकर पदयात्रा पर है । और वह लगभग हर विकासखंड और पांढुर्णा जिले के भी हर क्षेत्र में पदयात्रा कर रहे हैं। इसी दौरान विवेक बंटी साहू जुन्नारदेव के जांबकिराड़ी पहुंचे थे। यह मामला 3 जून का है जब पद यात्रा के दौरान सांसद विवेक बंटी साहू जांबाकिराड़ी पहुंचे तो वहां परासिया क्षेत्र के एक मंडल अध्यक्ष मनीष यादव और जुन्नारदेव क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने सांसद विवेक बंटी साहू के पैर धोए। जिसका बाकायदा एक वीडियो बना और यह वीडियो सांसद के समर्थकों ने ही फेसबुक पर भी डाला । लेकिन तीन-चार दिन बाद अचानक वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा के बड़े नेताओं और प्रदेश में इस बात के चर्चे जमकर चलने लगे । हालांकि मंडल अध्यक्ष ने सांसद विवेक बंटी साहू को देवतुल्य मानकर उनके पैर पखारे थे।
वायरल वीडियो…👇
मंडल अध्यक्ष मनीष यादव ने बताया परंपरा
सांसद विवेक बंटी साहू के पैर धोने का मामला जब पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना । तो इस मामले में पैर धोने वाले मंडल अध्यक्ष मनीष यादव ने इसे एक परंपरा बताया है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि जब कोई पदयात्रा करता है तो हमारे यहां परंपरा है कि उसके पैर धुलवाए जाते हैं । ताकि उसका आशीर्वाद हमें भी मिल सके । मनीष यादव ने सांसद के खुलेआम पैर धुलवाने के वीडियो पर अपनी सफाई दी है। और इस कार्य को एक परंपरा बताया हालांकि फिर भी पूरे प्रदेश में पैर पखारने की घटना के चर्च बुलंद है।
वायरल वीडियो…Avinash Singh
9406725725/7697930555









