दमुआ के थानेदार का पोलखोल ऑडियो वायरल
एसपी ने लाइन अटैच किया, लेकिन सवाल बरकरार
छिंदवाड़ा। जिले में इन दिनों राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। कहीं सांसद के पैर पखारे जा रहे हैं तो कहीं भाजपा के नेता सांसद को ऋषि मुनि बता रहे हैं। इन्हीं हालात के बीच एक और घमासान जिले में उसे समय मच गया। जब एक थानेदार ने एक नेता से बात करते हुए नेताओं की पोल खोल डाली। कैसे नेताओं की गाड़ियों में डीजल भरा जाता है। कैसे नेताओं के मकान बनाए जाते हैं । यहां तक की नेता लोगों की मौत के मामलों में तक कैसे रुपए कमा रहे हैं । यह सारी पोल थानेदार ने एक नेता से 7:30 मिनट की बातचीत के दौरान खोल डाली । और जिले की राजनीति में कई सवाल खड़े कर दिए ।
यह मामला है जुन्नारदेव क्षेत्र का जहां दमुआ थाने के थानेदार राजेश साहू ने एक भाजपा नेता से बात करते हुए क्षेत्र के बड़े-बड़े नेताओं की पोल खोल दी । उन्होंने अपने ऑडियो में यह तक बताया कि नेताओं की गाड़ियों में डीजल कैसे भरा जाता है और जब नेताओं के मकान बनते हैं तो मकान बनाने के लिए रेट गिट्टी और ईट कहां से आती है । इस ऑडियो के वायरल होने के बाद पूरे जिले के थानेदारों, पुलिस की कार्यप्रणाली और नेताओं की कारगुजारी पर सवाल खड़े हो गए हैं। हालांकि थानेदार ने सांसद की तारीफ की है । लेकिन कांग्रेस इसको भी मुद्दा बना रही है। लेकिन सवाल फिर भी वही है कि आखिर जिले के नेता कैसे अपनी महंगी गाड़ियों से घूम रहे हैं। और महंगे मकान बनवा रहे है। यह तो मामूली से मामले थानेदार की बातों से मतलब साफ है कि नेताओं के खर्चे सरकारी अधिकारी कर्मचारी उठा रहे हैं। पूरे जिले में यह खेल खुलेआम चल रहा है इस ऑडियो ने जिले की राजनीति में एक नया भूचाल ला दिया है। हालांकि ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस कप्तान ने थानेदार को लाइन अटैच कर मामले की जान एडिशनल एसपी को सौंपी है।
थानेदार का वायरल ऑडियो…👇
कैसे चल रही जिले के नेताओं की नेतागिरी ?
थानेदार के कथित ऑडियो ने एक बात तो साफ कर दी है कि जिले में नेताओं की नेतागिरी कैसे चल रही है। यह बात यह ऑडियो सुनने के बाद खुलने लगी। जिले भर के नेता किस तरह से राजनीति कर रहे हैं। थानेदारों से गाड़ियों में डीजल भरवाया जा रहा है। राजनीतिक कार्यक्रमों के लिए सरकारी अधिकारी – कर्मचारियों से रुपयों की उगाही की जा रही है । मकान बनाने तक के लिए मटेरियल अधिकारियों से डलवाए जा रहे हैं। इस ऑडियो को सुनने के बाद यह बातें साफ होती जा रही है । इस कथित ऑडियो में थानेदार ने यह तक कह दिया है कि नेता लोगों की मौत पर भी रुपए कमाने से बाज नहीं आ रहे। अब बड़ा सवाल यह है कि आखिर जिले में राजनीति किस स्तर पर आ गई है इस बात पर गौर करना जरूरी हो गया।
क्या है मजबूरी जो कर रहे नेताओं की चापलूसी ?
थानेदार का कथित ऑडियो केवल पुलिस विभाग तक ही सीमित नहीं है। यह मामला जिले के हर सरकारी महकमें की कहानी बया कर रहा है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर अधिकारियों की ऐसी क्या मजबूरी है जो उन्हें नेताओं की चापलूसी करनी पड़ रही है। क्या अधिकारी अपनी कुर्सी बचाने और अपनी पोस्टिंग मनचाही जगह पर करने के लिए इस तरह की चापलूसी कर रहे हैं। या फिर मामला कुछ और ही है । नेताओं के साथ-साथ कहीं अधिकारी भी तो इस भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं है ? तभी वह नेताओं की गाड़ियों में डीजल भरवा रहे और नेताओं की मनचाही चापलूसी में लगे हुए हैं। सरकारी महकमें में सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर सरकारी महकमा और अधिकारी कर्मचारी क्यों इस तरह के काम जिले में कर रहे हैं। जिले में आम जनता न्याय के लिए भटक रही है वही अधिकारी कर्मचारी नेताओं की चापलूसी में लगे हुए हैं।
जिले में और कौन – कौन थानेदार भरा रहे डीजल
दमुआ के थानेदार राजेश साहू ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आखिर जिले के किस-किस थाने के थानेदार नेताओं की गाड़ियों में डीजल भरा रहे हैं। और राजनीतिक कार्यक्रमों के लिए चंदा दे रहे हैं। थानों की गाड़ियों में डीजल भरने के लिए भी मामूली सी रकम मध्य प्रदेश शासन से मिलती है। तो फिर डीजल भरने के लिए, नेताओं के मकान में मटेरियल डलवाने के लिए और राजनीतिक कार्यक्रमों में चंदा देने के लिए थानेदारों के पास रुपए कहां से आ रहे हैं । यह एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर किसकी जेब के रुपयों से थानेदार नेताओं की चापलूसी कर रहे हैं ?
नोट :- थानेदार के कथित वायरल ऑडियो की पुष्टि दिव्य भारत समाचार नहीं करता ( ऑडियो की मूल प्रति सुरक्षित)
राजनीति… Avinash Singh
9406725725/7697930555









