Home राज्य एथेनॉल फैक्ट्री का निर्माण और करोड़ों की रेत का अवैध भंडार !

एथेनॉल फैक्ट्री का निर्माण और करोड़ों की रेत का अवैध भंडार !

नवीन कंस्ट्रक्शन कंपनी निर्माण में कर रही अवैध खनिज का इस्तेमाल

अधिकारी छिंदवाड़ा से कर रहे अपडाउन, माफिया की बल्ले बल्ले

छिंदवाड़ा । सौसर क्षेत्र पहले से ही अवैध रेत का गढ़ है। लेकिन अब यहां अवैध रेत का भंडारण भी जोरों पर शुरू हो गया है। क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों में अवैध रूप से रेत का भंडारण कर करोड़ों रुपए का हेर फेर किया जा रहा है। रसूखदारों की कंस्ट्रक्शन कंपनियां रेत माफिया से जुड़ी हुई है। और माफिया से सांठ गांठ कर करोड़ों की रेत के बारे – न्यारे कार्य कर रही है। जिस कंस्ट्रक्शन में पूरी तरह से वैध खनिज का उपयोग किया जाना था। वहां पर रेत , मुरम, गिट्टी जैसी लगभग सभी खनिज सामग्रियां अवैध रूप से अर्जित कर उपयोग में लाई जा रही है। फिलहाल मामला है इथेनॉल फैक्ट्री के निर्माण का है जिसका ठेका नगर की एक रसूखदार की चर्चित नवीन कंस्ट्रक्शन कंपनी ने लिया है। बड़ी बात यह है कि नवीन कंस्ट्रक्शन कंपनी के संचालक राजनीति पहुंच , रेत माफिया और क्षेत्र के अवैध कारोबारियों से जुड़े हुए हैं। जिसके चलते खुलेआम गुंडागर्दी कर क्षेत्र में खनिज संपदा का अवैध उत्खनन और भंडारण खुलेआम किया जा रहा है। इस कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा किए जा रहा है खनिज पदार्थ का दोहन करने से रोकने के लिए ना ही खनिज विभाग कहीं दिखाई दे रहा है। और ना ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से इस फैक्ट्री के अवैध निर्माण कार्यों पर कोई उंगली उठाई जा रही है। इथेनॉल फैक्ट्री के निर्माण में पूरा मामला सेट है। कोई आवाज उठाए तो शाम, दाम, दंड, भेद लगाकर उसका मुंह बंद कर दिया जाता है । यहां तक की उंगली उठाने वालों को धमकियां भी दी जाने लगी हैं। नवीन कंस्ट्रक्शन कंपनी ने एथेनॉल फैक्ट्री के निर्माण के लिए फैक्ट्री के परिसर में जो कि लगभग 35- 36 एकड़ में फैला हुआ है । करोड़ों रुपए की रेत का अवैध भंडारण कर लिया है। शिकायत करने के बाद भी खनिज विभाग कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं और खनिज विभाग के अधिकारी गहरी नींद सोए हुए हैं।

खनिज अधिकारी छिंदवाड़ा से कर रहे अपडाउन

सौंसर क्षेत्र में रेत का अवैध कारोबार जोरों पर है। हर दिन यहां से लाखों रुपए की अवैध रेत बाहर जाती है। लेकिन खनिज विभाग के अधिकारी बिना तनाव के केवल खाना पूर्ति करने के लिए सौसर क्षेत्र में दौरा करते हैं। बड़ी बात यह है कि जिस अधिकारी को सौसर क्षेत्र में खनिज संपदा के रखरखाव और सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह अधिकारी छिंदवाड़ा से अप डाउन कर रहे हैं। और मुख्यालय से उनका नाता केवल खाना पूर्ति का रह गया है। यहां रामराज्य चल रहा है खनिज अधिकारियों के रवैया से साफ जाहिर की क्षेत्र में किसी भी तरह का अवैध कारोबार खनिज संपदा के मामले में नहीं है। यही कारण है कि खनिज अधिकारी शाम ढलने से पहले छिंदवाड़ा निकल जाते हैं और दोपहर के बाद सौसर पहुंचते हैं। और बड़े आराम से अपनी नौकरी बजाकर सरकार से हर महीने मिलने वाली तनख्वाह का कर्ज अदा कर देते हैं।

भ्रष्टाचार…Episode – 1

अविनाश सिंह
7697930555