सांसद ने अगस्त में लिखा था कलेक्टर को पत्र
बारिश में तिरपाल डालकर किया था अंतिम संस्कार
छिंदवाड़ा। मोक्ष धाम बनाने को लेकर जमकुंडा ग्राम पंचायत के पंचायत भवन के सामने शव दाह करने पर अड़ गए है। यह मामला उस समय उठा था जब बारिश में एक शव का अंतिम संस्कार करने के लिए ग्रामीणों को तिरपाल पड़कर खड़े होना पड़ा था। भारी बारिश के बीच शव का दाह संस्कार कराया गया। उसके बाद उठा यह मामला पूरे जिले में गरमा गया और सांसद ने तक कलेक्टर को पत्र लिखा था। उसके बाद भी आज तक जमकुंडा ग्राम पंचायत में मोक्ष धाम नहीं बनाया गया । जिसके चलते अब ग्रामीण अड़ गए बुधवार को ही एक मौत के बाद ग्रामीणों ने मृतक का शव ग्राम पंचायत भवन में रख दिया और इस बात को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं कि मोक्ष धाम नहीं बनवाया गया है तो अब हम पंचायत भवन के सामने ही मृतक का दाह संस्कार करेंगे। मामला है जुन्नारदेव विकासखंड के जमकुंडा ग्राम पंचायत का है। बुधवार को एक युवक की मौत हुई इसके बाद ग्रामीणों ने आंदोलन करते हुए उसकी अंतिम यात्रा निकालकर शव को ग्राम पंचायत भवन में रख दिया। और प्रदर्शन करने लगे। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार आंदोलन और निवेदन करने के बाद भी आज तक जमकुंडा में मोक्ष धाम का निर्माण नहीं कराया है। जिसके चलते ग्रामीणों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है । अब बात इस हद तक बिगड़ गई है कि ग्रामीण भारी बारिश और तेज धूप में शवों का दाह संस्कार करने के लिए मजबूर है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक गांव में मोक्ष धाम नहीं बनाया जाता तब तक वह ग्राम पंचायत भवन के सामने शवों का अंतिम संस्कार करेंगे।
सांसद ने लिखा था कलेक्टर को पत्र, फिर भी ग्रामीण परेशान

अगस्त 2024 में भारी बारिश के बीच एक शब्द का अंतिम संस्कार करने को लेकर गरमाए मुद्दे के बाद जिले के सांसद विवेक बंटी साहू ने कलेक्टर को पत्र लिखकर गांव में तत्काल मोक्ष धाम निर्माण करने के लिए निर्देशित किया। लेकिन सांसद के पत्र लिखने के 6 महीने बाद भी गांव में मोक्ष धाम नहीं बनाया गया। मामला पंचायत भूमि और वन भूमि के बीच अटका हुआ है। जबकि मोक्ष धाम बनाने के लिए भूमि का आवंटन प्रत्येक गांव में किया जाता है। ग्रामीणों के इतने विरोध और आंदोलन और निवेदन के बाद भी जिला प्रशासन मोक्ष धाम की कोई व्यवस्था इस गांव में नहीं बना पाए। बड़ी बात यह है कि मध्य प्रदेश सरकार आखिरी छोर तक सुविधाएं पहुंचाने की बात करती नजर आती है । और दूसरी तरफ पिछले 6 महीने से ग्रामीण एक मोक्षधाम बनवाने के लिए आंदोलन कर रहा है। उस पर भी लोकसभा क्षेत्र छिंदवाड़ा के सांसद के पत्र पर भी कोई खास कार्रवाई आज तक होती नजर नहीं आई है।
जन आंदोलन…अविनाश सिंह
7697930555









