पूरे जिले से भाजपा कार्यालय पहुंच भाजपा रहे कार्यकर्ता
नए अध्यक्ष से जागा संगठन पर कार्यकर्ताओं का विश्वास
छिंदवाड़ा । भारतीय जनता पार्टी संगठन ने जैसे ही शेषराव यादव को जिला अध्यक्ष बनाने की घोषणा की तो पूरे जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं में एक अलग ही उत्साह जाग गया। भाजपा संगठन पर विश्वास जताते हुए पूरे जिले से कार्यकर्ता जिला भाजपा कार्यालय पहुंच रहे हैं और नवनियुक्त जिला भाजपा अध्यक्ष शेषराव यादव को शुभकामनाएं दे रहे हैं। यह शुभकामनाओं का सिलसिला पिछले चार दिनों से थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। लगातार पूरे जिले से भाजपा के जमीनी कार्यकर्ता जिला भाजपा कार्यालय पहुंच रहे हैं और जिला भाजपा अध्यक्ष को आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। इसके साथ ही कार्यकर्ता यह भी विश्वास जाता रहे हैं कि आने वाले समय में भाजपा संगठन कार्यकर्ताओं के प्रति उदार और समर्पित भाव से काम करेगा। ऐसा ना हो कि जिला भाजपा संगठन बाहरी लोगों को भाजपा में शामिल कर उन्हें लगातार प्रमोट करता रहे। जिला भाजपा अध्यक्ष शेषराव यादव से लोगों का सिर्फ एक ही कहना है कि भाजपा को जिंदा रखा जाए। संगठन में भाजपा के जमीनी कार्यकर्ताओं का वर्चस्व हो और जमीनी कार्यकर्ताओं की पूछ परख जिला भाजपा कार्यालय में बनी रहे। इसी विश्वास के साथ पूरे जिले से भाजपा कार्यकर्ता जिला भाजपा कार्यालय पहुंचकर नवनियुक्त जिला भाजपा अध्यक्ष शेषराव यादव को शुभकामनाएं दे रहे हैं।
पांढुर्णा जिला अध्यक्ष की मुलाकात, नए समीकरण की तैयारी
विधानसभा चुनाव के ठीक पहले पांढुर्णा जिले को नए जिले का दर्जा दे दिया गया। खुद शिवराज सिंह चौहान ने इस बात की घोषणा की। लेकिन पांढुर्णा जिला बनाने में सौसर के अनदेखी साफ जाहिर हुई और सौसर के लोगों ने इस बात का विरोध भी किया । विधानसभा चुनाव और फिर लोकसभा चुनाव में सौसर का वर्चस्व लगभग खत्म होता नजर आया। यहां के नेताओं की पूछ पर पांढुर्ना के नेताओं की रहमत पर निर्भर हो गई । लेकिन जैसे ही नए अध्यक्षों की घोषणा के बाद पांढुर्णा जिले की भाजपा जिला अध्यक्ष को हटाकर नाना भाऊ मोहोड़ के भतीजे संदीप भाऊ मोड को अध्यक्ष बनाया गया तो एक बार फिर सौसर का वर्चस्व पांढुर्णा जिले में स्थापित हो गया । पांढुर्णा जिले का पूरा पावर सेंटर सौसर में आकर सिमट गया। छिंदवाड़ा जिला भाजपा अध्यक्ष शेषराव यादव और पांढुर्णा जिला अध्यक्ष संदीप भाऊ मोहोड़ की शुक्रवार को हुई मुलाकात ने यह बात साबित कर दी कि अब भाजपा की जमीन कार्यकर्ताओं और जमीनी नेताओं का वर्चस्व एक बार फिर पांढुर्णा और छिंदवाड़ा जिले में मुखर होगा इसकी शुरुआत हो चुकी है।

प्रदेश संगठन तय करेगा जिले में नेताओं का वर्चस्व
जिला संगठन में बदलाव के साथ ही आने वाले कुछ दिनों में भाजपा प्रदेश संगठन में भी बदलाव होने वाले हैं। जल्द ही प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की कुर्सी पर भी कोई और विराजमान होगा वर्तमान में जो राजनीति छिंदवाड़ा जिले में चल रही है वह प्रदेश संगठन के रहमों करम पर चल रही है । और आने वाले समय में भी प्रदेश संगठन में जिस तरह से बदलाव होंगे वही तय करेंगे कि जिले में भाजपा के किस नेता का वर्चस्व स्थापित होगा। फिलहाल प्रदेश भाजपा संगठन में चुनाव होना बाकी है जिला स्तरीय चुनाव होने के बाद प्रदेश भाजपा संगठन में भी बदलाव होंगे । और प्रदेश भाजपा संगठन के यह बदलाव छिंदवाड़ा जिले का भविष्य तय करेंगे।
राजनीति भाजपा…अविनाश सिंह
7697930555