दो दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे प्रदेश के राज्यपाल
आज विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल
छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल दो दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे गुरुवार को स्थानीय हवाई पट्टी पर पहुंचे राज्यपाल का जिला प्रशासन और स्थानीय सांसद विवेक बंटी साहू और नेताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। राज्यपाल ने तामिया और छिंदी पहुंचकर विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया साथी एक पीएम आवास हितग्राही के यहां भोजन किया राज्यपाल अपने दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को राजा शंकर साहब विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे और उसके बाद भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे। तामिया क्षेत्र में कार्यक्रम के दौरान उन्होंने संबोधन में कहा कि शिक्षा का जीवन में क्या महत्व होता है। शिक्षा के बिना जीवन में कुछ अच्छा नहीं किया जा सकता, वही तकनीकी शिक्षा भी करनी है तो शिक्षा उसके लिए जरूरी है।
आदिवासी विकासखंड तामिया के छिंदी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर उन्होंने दौरा किया । इसके साथ ही सिकल सेल एनीमिया से पीड़ित लोगों से मुलाकात उनके हाल-चाल जाने और उनके बारे में जानकारी ली, फिर स्वच्छता सेवा कार्यक्रम में भी शामिल हुए,
प्रथम दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल
दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन राजपाल 27 सितंबर 2024 को राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में शामिल रहेंगे, यह कार्यक्रम का आयोजन 10:30 से मेडिकल कालेज के हॉल में रखा गया है। वही कार्यक्रम समाप्त होने के बाद भोपाल राज भवन के लिए दोपहर में विमान के द्वारा रवाना हो जाएंगे।
प्रशासनिक खबर… अविनाश सिंह
9406725725









