Home अपराध डॉक्टर पर हमला, 15 दिन बाद भी हालत गंभीर

डॉक्टर पर हमला, 15 दिन बाद भी हालत गंभीर

गाड़ी पार्किंग के मामूली विवाद में पूरे परिवार ने पीटा

पुलिस ने 10 दिन बाद लिखी पीड़ित पक्ष की एफआईआर

छिंदवाड़ा। बड़ा इमामबाड़ा क्षेत्र में 10 सितंबर की रात 8:30 बजे के बीच किए गए एक डॉक्टर पर हमले के बाद आज 15 दिन बाद भी डॉक्टर तारिक की हालत गंभीर है। आज भी डॉक्टर तारिक शहर के एक निजी अस्पताल में एडमिट है। और उनके कई ऑर्गन्स का सेंस चला गया है। यह हमला घर के सामने चौपहिया वाहन पार्किंग करने के मामूली से विवाद पर किया गया। और हमलावर पड़ोसियों ने डॉक्टर को घर से निकाल कर सड़क पर उसका सर पटक पटक कर पीटा। जिससे डॉक्टर की हालत गंभीर हो गई। बड़े इमामबाड़ा क्षेत्र में रहने वाले डॉक्टर तारिक एक जाने माने फिजियोथैरेपिस्ट हैं। और शहर में कई लोग उनकी सेवाएं ले चुके हैं। अपने काम से मतलब रखने वाले डॉक्टर तारीख के घर के सामने रहने वाला एक परिवार अक्सर वाहन पार्किंग को लेकर उनसे विवाद करता था । इस बात की शिकायत कई बार डॉक्टर तारिक और उनका परिवार पुलिस से कर चुका था। लेकिन 10 सितंबर की रात एक बार फिर सड़क पर चौपहिया वाहन पार्किंग करने को लेकर विवाद हुआ। जिसमें पूरे परिवार ने मिलकर जिसमें चार पुरुष और तीन महिलाएं शामिल है। डॉक्टर तारिक और उनकी बहन पर हमला किया। डॉक्टर तारिक को घर से बाहर निकाल कर सड़क पर पीटा गया और उनका सर सड़क पर पटका गया जिसके बाद डॉक्टर तारीख की हालत गंभीर हो गई। शहर में खुलेआम गुंडागर्दी के इस गंभीर मामले में पुलिस ने हमलावरों की शिकायत तत्काल दर्ज कर ली जबकि डॉक्टर तारिक की सुध लेने पुलिस एक वीडियो वायरल होने के बाद पहुंची। जिसमें घटना की पूरी हकीकत दिख रही थी।

घटना की हकीकत बयान करता एक्सक्लीसिव इंटव्यू 👇

डॉक्टर पर हमले का लाइव वीडियो👇

एक्सक्लूसिव खबर…अविनाश सिंह
9406725725