जमकुंडा ग्राम पंचायत में नहीं है मोक्षधाम
चिता पर तिरपाल लगाकर कर रहे अंतिम संस्कार
छिंदवाड़ा। दिव्य भारत समाचार के द्वारा प्रमुखता से उठाई गई खबर जमकुंडा ग्राम पंचायत में मोक्ष धाम की समस्या पर सांसद विवेक बंटी साहू ने तत्काल ध्यान दिया है। उन्होंने कलेक्टर शैलेंद्र सिंह को एक पत्र लिखकर कहां है कि जमकुंडा ग्राम पंचायत में मोक्ष धाम और शेड निर्माण की व्यवस्था तत्काल कराई जाए। ताकि शवों के दाह संस्कार के लिए ग्रामीणों को परेशान ना होना पड़े । यह मामला दिव्य भारत समाचार ने प्रमुखता से उठाया था जिसमें एक ग्रामीण की मृत्यु पर उसके शव के दाह संस्कार के लिए ग्रामीणों को खासी मशक्कत करनी पड़ गई थी। चिता के ऊपर तिरपाल लेकर खड़े ग्रामीण की समस्या पर दिव्य भारत समाचार की खबर पढ़ने के बाद सांसद ने कलेक्टर को पत्र लिखा है। दरअसल मामला कोयलांचल के जमकुंडा ग्राम पंचायत का है जहां बुधवार को एक ग्रामीण की मृत्यु होने के बाद तेज बारिश के बीच शव का दाह संस्कार करने के लिए ग्रामीणों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। चिता के ऊपर तिरपाल लगाकर ग्रामीणों को खड़े होना पड़ा इसके बाद उसकी 5 साल की बेटी ने मुखाग्नि दी। इस गंभीर मामले में दिव्य भारत समाचार ने प्रमुखता से खबर को प्रकाशित किया जिसके बाद जिले के सांसद विवेक बंटी साहू ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कलेक्टर को जमकुंडा पंचायत में मोक्ष धाम के लिए भूमि आवंटित करने और वहां मोक्ष धाम और दाह संस्कार के लिए शेड का निर्माण करने के लिए एक पत्र लिखा है।
वन भूमि में होता है दाह संस्कार
जुन्नारदेव विधानसभा की जमकुंडा ग्राम पंचायत में दाह संस्कार के लिए कोई भी भूमि चिन्हित नहीं है। जबकि सरकार ने हर ग्राम पंचायत में मोक्ष धाम और दाह संस्कार के लिए भूमि चिन्हित की है। लेकिन इस ग्राम पंचायत में कोई भी भूमि चिन्हित ना होने के कारण यहां ग्राम पंचायत भवन के पीछे वन भूमि में दाह संस्कार किया जाता है। बड़ी बात यह है कि इस ग्राम पंचायत में मोक्ष धाम के लिए कोई भूमि चिन्हित नहीं की गई है। और ना ही आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने इस तरफ ध्यान दिया है की ग्राम में मोक्ष धाम के लिए भूमि चिन्हित की जाएm अब यह मामला उजागर होने के बाद देखते हैं कि कलेक्टर किस भूमि को मोक्ष धाम के लिए चिह्नित करते हैं । और उसमें दाह संस्कार के लिए सेट का निर्माण करते हैं।
खबर का असर…अविनाश सिंह
9406725725