Home Blog अय्याश डॉक्टर : महबूबा के साथ शिमला में मनाया हनीमून, होटल में...

अय्याश डॉक्टर : महबूबा के साथ शिमला में मनाया हनीमून, होटल में दर्ज हुई आईडी !

दोस्त भी गया था ऐसी ही एक और महबूबा के साथ

एक ही होटल के दो कमरे हुए थे बुक, चारों की लगी 🆔

Episode 02
छिंदवाड़ा।
अय्याशी के फेर में जिम में मिली महबूबा ने एक डॉक्टर को 50 लाख रुपए और एक फ्लैट का चूना लगा दिया। हालांकि इस फ्लैट का जिक्र सौदेबाजी में कहीं आया नहीं। लेकिन सूत्रों की माने तो महबूबा ने एक करोड रुपए, एक फ्लैट और डॉक्टर कि उस कार की डिमांड की थी जिसका उपयोग डॉक्टर खुद करता है। लेकिन सौदेबाजी के माहिर वकील साहब ने 50 लाख रुपए में पूरा मामला सुलटा दिया। हालांकि वकील साहब ने भी इस मामले में मोटी रकम ली। लेकिन सूत्रों की माने तो मामला सिर्फ 50 लाख रुपए तक ही सीमित नहीं रहा। महबूबा की ब्लैकमेलिंग उस समय हुई जब डॉक्टर साहब घोड़ी चढ़ने की तैयारी कर रहे थे। और ठीक सगाई के दिन जब लड़की का परिवार अपने राजकुमार दामाद से सगाई की तैयारी कर रहा था । उसी समय डॉक्टर साहब का परिवार महबूबा से पीछा छुड़ाने के लिए सौदेबाजी में लगा हुआ था। लेकिन यह मामला तो बाद का है।

इस डॉक्टर की एक कहानी और यह भी है कि अय्याश डॉक्टर जिम में मिली अपनी उस महबूबा को लेकर हनीमून बनाने पहले ही शिमला जा चुका था। और वहां होटल में रुककर डॉक्टर और महबूबा ने जमकर मौज मस्ती की । एक दोस्त भी अपनी इसी तरह की एक महबूबा के साथ था। और इन चारों के परिचय पत्र 🆔 के रूप में शिमला के उस होटल में आज भी रिकॉर्ड के रूप में मौजूद है। जिन परिचय पत्रों के माध्यम से चारों ने होटल में कमरा बुक किए थे। आपको बता दे की महबूबा ने इस बात को भी आधार बना कर डॉक्टर के साथ सौदेबाजी की और डॉक्टर ब्लैकमेलिंग का शिकार हुआ।

शादी तय हुई तो बिगड़ी बात, सगाई के रोज सौदा तय हुआ

दरअसल अय्याश डॉक्टर जिम के बहाने उस महबूबा के साथ जमकर अय्याशी की। यह महबूबा उसे उसी जिम में मिली और उसके बाद कई महीनो तक डॉक्टर और उसकी अय्याशी चलती रही। डॉक्टर अपनी महबूबा को लेकर कई जगह घूमा और शहर में भी शाम ढलने के बाद डॉक्टर की कार मैं अय्याशी का दौर शुरू हो जाता। लेकिन बात तब बिगड़ गई जब डॉक्टर का विवाह तय हो गया। इस बात को लेकर शादी तय होने के बाद से ही महबूबा वकीलों के चक्कर काटने लगी। कई वकीलों से बातचीत करने के बाद आखिरकार एक वकील साहब ने महबूबा और डॉक्टर दोनों की ही मजबूरी समझी और आपस में समझौता करने की पेशकश की। महबूबा ने भी ब्लैकमेलिंग का कोई मौका नहीं छोड़ा और ठीक उस दिन जब डॉक्टर का की सगाई होने वाली थी उसी दिन महबूबा के साथ ब्लैकमेलिंग का लेनदेन हुआ । इसके बाद महबूबा डॉक्टर का पीछा छोड़कर निकल गई । आखिरकार पूरी अय्याशी करने के बाद महबूबा करोड़पति बन चुकी थी और डॉक्टर अय्याशी का शिकार हो चुका था।

माता – पिता ने किया बेटे का पूरा सहयोग रूपए भी दिए

अय्याशी पर ब्लैकमेलिंग के इस मामले में डॉक्टर ने अकेले पूरा मामला हैंडल नहीं किया। बल्कि इस पूरे मामले को हैंडल करने में डॉक्टर के माता-पिता की भूमिका भी रही। उन्होंने अपने बेटे को महबूबा से पीछा छुड़ाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया। इस डॉक्टर के माता-पिता भी रसूखदार है और रुपयों की कोई कमी उनके पास नहीं है। माता-पिता दोनों एक ही प्रोफेशन में है। और करोड़ों रुपए कमा चुके हैं। अब इकलौते बेटे की करतूत को छुपाने के लिए और उसकी शादी करने के लिए माता-पिता को भी इस पूरी सौदेबाजी में कूदना पड़ा और महबूबा की मांग पर बारगेनिंग करनी पड़ी। आखिरकार इस डॉक्टर की सगाई के दिन सौदा तय हो गया। तब जाकर माता-पिता ने चैन की सांस ली। कि अब वह उस बेज्जती से बच जाएंगे जो महबूबा थाने तक पहुंच कर करने वाली थी। लेकिन मामला कहीं ना कहीं से खुल ही जाता है।

Episode 03 – कौन डॉक्टर, कौन दोस्त, कौन महबूबा , किस जिम की प्रेम कहानी।

Sunday story- हनी ट्रैप… Avinash Singh
9406725725/7697930555