सम्मान निधि और राज्य सहायता की घोषणा करेंगे
दोपहर दो पहुंचेंगे के पुलपुलढोह फिर आयेंगे छिंदवाड़ा
छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान कबीर दास उईके के परिवार से उनके गृह ग्राम पुलपुलढोह में मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री अपने एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत छिंदवाड़ा आ रहे हैं। इस दौरान वे सीधे पुलपुलढोह पहुंचेंगे जहां शहीद के परिवार से मुलाकात करने के बाद मुख्यमंत्री छिंदवाड़ा आएंगे। जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आतंकी हमले में छिंदवाड़ा के बिछुआ विकासखंड के ग्राम पुलपुलढोह निवासी सीआरपीएफ का एक जवान कबीर दास उईके शहीद हो गए। गुरुवार को ही प्रदेश की पीएचई मंत्री संपत्तियां उईके की उपस्थिति में पूरे राजकीय सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम संस्कार किया गया। पीएचई मंत्री ने सूचना दे दी थी कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री खुद शहीद के परिजनों से मिलने के लिए पहुंचेंगे और राज्य सरकार की ओर से मिलने वाली सभी सहायता और सम्मान की घोषणा भी मुख्यमंत्री ही करेंगे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री पुलपुलढोह और छिंदवाड़ा आ रहे हैं।
छिंदवाड़ा में विजय रैली और जन आभार सभा
लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू की प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री आज दोपहर लगभग 2:00 बजे छिंदवाड़ा इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर विशेष हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे। इमलीखेड़ा से ही विजय रैली का आयोजन दशहरा मैदान तक किया जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री जनता के आभार सभा में सम्मिलित होंगे जहां वे लोकसभा चुनाव जीतने के लिए जनता का आभार प्रदर्शन करेंगे।
समाचार…अविनाश सिंह
9406725725