Home देश जम्मू कश्मीर में आतंकी हमला छिंदवाड़ा का लाल शहीद

जम्मू कश्मीर में आतंकी हमला छिंदवाड़ा का लाल शहीद

जम्मू कश्मीर के कठुआ में हुआ आतंकी हमला

चौरई के पुलपुलडोह के रहने वाले थे शहीद कबीरदास उइके

छिंदवाड़ा । जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में छिंदवाड़ा का एक जवान शहीद हो गया। पिछले एक महीने में शहादत की यह दूसरी घटना घटित हुई है। जिसमें छिंदवाड़ा के दो जवान शहीद हुए । इसके पहले जम्मू कश्मीर में ही भारतीय वायु सेवा के विक्की पहाड़े शहीद हुए और अब जम्मू कश्मीर के कठुआ में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आतंकी हमले में छिंदवाड़ा के चौरई विधानसभा क्षेत्र में आने वाले पुलपुलढोह  के रहने वाले सीआरपीएफ के जवान कबीर दास उईकेक शहीद हो गए।

जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले के हीरानगर क्षेत्र के ग्राम सैदा सुखल में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के कांस्टेबल कबीर दास गंभीर रूप से घायल हो गए थे। गंभीर हालत में आज सुबह इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई । शहीद जवान छिंदवाड़ा जिले के निवासी थे। और यहां चौरई क्षेत्र के पुलपुलदोह के रहने वाले थे । आतंकियों ने सीआरपीएफ पर हमला किया था जिसमें एक ग्रामीण भी घायल हो गया था क्रॉस फ़ायरिंग में एक आतंकी मारा गया है एवं दूसरे की तलाश जारी है ।

2011 से सीआरपीएफ में कर रहे देश सेवा

शहीद कबीर दास उइके 2011 में सीआरपीएफ में शामिल हुए थे । तब से ही बस सीआरपीएफ में तैनात है कबीर दास जी के सीआरपीएफ में कांस्टेबल थे और उनकी तैनाती पिछले 13 सालों में कई अलग-अलग क्षेत्र में हुई जम्मू कश्मीर में तैनाती के दौरान ही आतंकी हमला हुआ जिसमें शहीद कबीरदास गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें उपचार के लिए भर्ती कराया गया था इस दौरान बुधवार की सुबह उनकी मृत्यु हो गई। शहीद को ग्रह नगर कब लाया जाएगा इस संबंध में अभी जानकारी प्राप्त नही है। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही इस बात की सूचना मिलती है तो अवगत कराया जाएगा कि शाहिद कश्यप कब उनके गृह ग्राम लाया जाएगा।

गर्वित श्रद्धांजलि…अविनाश सिंह

9406725725