Home अपना शहर लोकसभा चुनाव 2024 : सुबह 8 बजे शुरू होगी मतगणना, पहले खुलेंगे...

लोकसभा चुनाव 2024 : सुबह 8 बजे शुरू होगी मतगणना, पहले खुलेंगे वैलेट पेपर

जिले में हुआ 79.83 प्रतिशत मतदान, प्रदेश में सबसे ज्यादा

छिंदवाड़ा, अमरवाड़ा में 21- 21 राऊंड, परासिया में 17 राऊंड में मतगणना

छिंदवाड़ा। जिले में पहले चरण में ही 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव का मतदान संपन्न कर लिया गया। उसके बाद से एक बड़ा लंबा समय मतगणना के लिए जिले वासियों को इंतजार करना पड़ा है। लेकिन अब इंतजार की घड़ी धीरे-धीरे खत्म हो रही है और मतगणना को केवल 6 दिन शेष बचे हुए हैं। 4 जून को सुबह 8:00 बजे से शहर के शासकीय स्नातकोत्तर पीजी कॉलेज में सातों विधानसभा क्षेत्र में हुए मतदान की मतगणना एक साथ शुरू हो जाएगी। इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। और राउंड वार मतगणना का पूरा खाका पहले से ही तैयार कर लिया है। सुबह 8:00 बजे से मतगणना के लिए मतगणना दल सुबह 6:00 बजे ही मतगणना स्थल पर पहुंच जाएगा। सुबह 8:00 बजे पहले वैलेट पेपर खुलेंगे और 8:30 बजे से ईवीएम मशीनों से मतगणना शुरू हो जाएगी। सभी विधानसभा की अलग-अलग मतगणना की व्यवस्था की गई है। जिसमें जुन्नारदेव, अमरवाड़ा, सौसर और छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना पीजी कॉलेज के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित कमरों में होगी। इसके अलावा चौरई, परासिया और पांढुर्णा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना पीजी कॉलेज के बेसमेंट में स्थित कमरों में की जाएगी।

छिंदवाड़ा, अमरवाड़ा में सर्वाधिक 21 राउंड होंगे

छिंदवाड़ा और अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में मतगणना के 21 राउंड होंगे। छिंदवाड़ा विधानसभा में कुल 311 मतदान केदो के लिए 15 टेबल लगाए गए हैं। जिनमे फूल राउंड 20 होंगे और 21 वे राउंड में केवल 11 टेबल में मतगणना होगी। इसी तरह अमरवाड़ा के 332 मतदान केदो के लिए 16 टेबल लगाए गए हैं। इसमें भी 20 राउंड फूल मतगणना होगी जबकि 21 वे राउंड में केवल 12 टेबल में मतगणना की जाएगी। जुन्नारदेव में 272 मतदान केदो के लिए कुल 14 टेबल लगाए गए हैं जिनमें 19 राउंड फुल मतगणना होगी और बीसवें राउंड में 6 टेबल में मतगणना होगी। चौरई में 272 मतदान केंद्रों के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं जिनमें 20 फुल राउंड और बीसवें राउंड में 6 टेबल में मतगणना होगी। सौसर में 253 मतदान केदो के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं। जिसमें 18 फुल राउंड और 19 वे राउंड में एक टेबल पर मतगणना होगी। परासिया में 245 मतदान केदो के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं जिनमे 17 फुल राउंड और 18 राउंड में 7 टेबल पर मतगणना होगी। इसी तरह पांढुर्ना में 254 मतदान केदो के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं। जिसमें 18 फुल राऊंड और 19 वे राउंड में दो टेबल पर मतगणना होगी।

प्रदेश में सबसे ज्यादा मतदान छिंदवाड़ा जिले में

छिंदवाड़ा जिले में हर बार ही मतदान का प्रतिशत अत्यधिक रहता है। इस बार जहां पूरे देश में मतदान का प्रतिशत कम रहा है। वही छिंदवाड़ा में इस बार भी रिकार्ड मतदान हुआ है। प्रदेश के सभी जिलों में छिंदवाड़ा में सबसे ज्यादा 79.83 पर्सेंट मतदान दर्ज किया गया है। इसके लिए निर्वाचन आयोग पहले ही जिला निर्वाचन अधिकारी और निर्वाचन की टीम की पीठ थपथपा चुका है। अब देखना यह है कि जिले में जो इतना मतदान हुआ है वह किस प्रत्याशी के पक्ष में जा रहा है। क्योंकि पूरे देश में इस बार मतदान को लेकर निराशा नजर आई है। वही छिंदवाड़ा में मतदान का प्रतिशत ज्यादा ही रहा है। हालांकि पिछली बार की तुलना में लगभग तीन प्रतिशत मतदान कम हुआ उसके बाद भी जिले ने मतदान को लेकर प्रदेश में पहला स्थान बना लिया है।

घोषणा का पैटर्न अलग, देरी से मिलेंगे रुझान

विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में मतगणना और राउंड वार घोषणा का पैटर्न अलग है। विधानसभा चुनाव में जहां हर विधानसभा में एक राउंड खत्म होते ही उस राउंड के परिणामों की घोषणा तत्काल कर दी जाती है। लेकिन लोकसभा चुनाव में सातों विधानसभा का एक राउंड खत्म होने के बाद उनका आंकड़ा एक जगह जमा किया जाता है। और उसके बाद उस राउंड के परिणाम की घोषणा की जाती है। जिसके चलते मतगणना में रुझान आने में समय लगता है। 4 जून को भी इसी तरह के पैटर्न से मतगणना और राउंड वार परिणाम की घोषणा की जाएगी। जिसके चलते रुझान आने में थोड़ा समय लगने की संभावना है। सातों विधानसभा के आंकड़े जमा करने और फिर इसकी घोषणा करने में जो समय लगेगा उससे मतगणना में भी ज्यादा समय लगने की संभावना है।

समाचार….अविनाश सिंह
9406725725