आबकारी का अभियान महुआ लाहन तक सीमित
मामला दबाने सक्रिय हुए नेता, पुलिस पर दबाव
छिंदवाड़ा । कोयलांचल का दमुआ अवैध शराब तस्करी का गढ़ बनता जा रहा है। यहां पहले भी शराब दुकान में बैतूल की शराब पकड़ी गई थी और कई बार टाटा सफारी सहित लग्जरी कारों में शराब तस्करी के मामले सामने आ चुके हैं। इस बार फिर दमुआ पुलिस ने दमुआ पेट्रोल पंप के पास एक स्विफ्ट कार से लगभग 16 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद की है। हालांकि अब तक इस मामले में प्रकरण नहीं बनाया गया लेकिन खुलेआम हुई इस करवाई से मामला उजागर हो चुका है। पुलिस ने इस स्विफ्ट कार को रोका और उसमें भरी लगभग 16 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद की है। बताया जा रहा है कि यह स्विफ्ट कार उमरेड की तरफ से दमुआ पहुंची थी। लेकिन पुलिस को पहले ही मुखबिर ने सूचना दे दी थी कि एक कार से शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर पेट्रोल पंप के पास इस कार को रोक लिया और तलाशी लेने पर उसमें लगभग 16 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद की गई है। यह शराब दमुआ और आसपास के क्षेत्र में बेचने के लिए बुलाई गई थी। यह भी सुनने में आ रहा है कि इस क्षेत्र में एक चर्चित शराब कारोबारी का यह खेल है । जो बैतूल छिंदवाड़ा सहित जिले की कई दुकानों से अवैध शराब लेकर दमुआ क्षेत्र में उसका कारोबार कर रहा है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कोई जानकारी नहीं दि है। पुलिस का कहना है कि जल्दी प्रकरण दर्ज किया जाएगा और यह पता लगाने का प्रयास भी किया जा रहा है कि आखिर यह शराब किसकी है और कहां से लाई गई है।
माफिया के तगड़े कनेक्शन, शुरू हुआ मामला दबाने का प्रयास
दमुआ पुलिस के द्वारा की गई इस बड़ी कार्रवाई के बाद शराब माफिया के तगड़े कनेक्शन भी सामने आए हैं। चर्चाएं है कि इस शराब के पकड़े जाने के बाद मामले को दबाने के लिए पुलिस पर तरह-तरह के दबाव बनाए जा रहे हैं । यहां तक की छिंदवाड़ा शहर के कुछ नेता इस मामले को दबाने के लिए पुलिस कप्तान से लेकर टी आई तक के फोन घन घना रहे हैं। हालांकि मामला उजागर हो चुका है कि अवैध शराब कर से पकड़ी गई है। अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में किस-किस के खिलाफ कार्रवाई करती है। और अवैध शराब के इस मामले में कौन आरोपी बनाया जाता है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और इस मामले को दबाने के लिए छिंदवाड़ा के कुछ शहरी नेताओं का प्रयास भी लगातार जारी है।
आबकारी का महाअभियान महुआ लाहन पकड़ने तक सीमित
आबकारी कमिश्नर के आदेश पर फिलहाल आबकारी विभाग में अवैध शराब के कारोबार को लेकर महा अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन एक तरफ जहां पुलिस सक्रिय रूप से कार्रवाई कर अवैध शराब के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है। वही आबकारी विभाग का महा अभियान केवल महुआ लाहन तक सीमित होकर रह गया है । आबकारी विभाग करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद पूरे जिले में केवल महुआ लाहन पकड़ रहा है। और रोज अखबारों में फोटो छपवा रहा है। आबकारी के जिला अधिकारी अपने कार्यालय में बैठकर ठेकेदारों और शराब माफिया के इशारे पर काम कर रहे है। जबकि महा अभियान में बाहर से आने वाली शराब पर अंकुश लगाना आबकारी विभाग की पहली जिम्मेदारी थी। जिसे निभाना तो दूर आबकारी विभाग महुआ लाहन पड़कर वह वाही लूटने का प्रयास कर रहा है।
अवैध कारोबार…अविनाश सिंह
7697930555, 9406725725