शनिचरा क्षेत्र में बेसमेंट पर करवाई का विरोध प्रदर्शन
देव होटल, वेंकटेश रिलायंस मॉल सहित कई बेसमेंट सील
छिंदवाड़ा। शहर में नेताओं को श्रेय लेने की राजनीति इतनी हावी हो गई है कि अब उन्हें यह तक समझ में नहीं आ रहा है कि जिसके खिलाफ वे प्रदर्शन कर रहे हैं। वे खुद ही उस विभाग के मुखिया हैं। ऐसा ही एक नजारा बुधवार को छिंदवाड़ा नगर निगम की कार्रवाई के दौरान देखने को मिला। जहां शनिचरा बाजार क्षेत्र में अवैध रूप से बनाए गए बेसमेंट पर कार्रवाई करने पहुंची नगर निगम की टीम के खिलाफ खुद महापौर और नगर निगम के अध्यक्ष धरने पर बैठ गए। आखिरकार नगर निगम के अधिकारियों को इस क्षेत्र में कार्रवाई रोकनी पड़ी। लेकिन इस दौरान महापौर विक्रम आहके और नगर निगम अध्यक्ष सोनू मागो एक मत नजर आए और कार्रवाई को लेकर क्षेत्र में एक साथ विरोध प्रदर्शन किया। दरअसल बुधवार को नगर निगम ने शहर में अवैध रूप से बनाए गए बेसमेंट और पार्किंग के लिए बनाए गए बेसमेंट का उपयोग व्यावसायिक रूप से करने वाले सभी प्रतिष्ठानों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की । इस दौरान कई बड़े प्रतिष्ठानों के बेसमेंट भी सील कर दिए गए । लेकिन जब नगर निगम की टीम शनिचरा बाजार क्षेत्र में पहुंची तो यहां के व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया जिसका समर्थन करने खुद नगर निगम के महापौर विक्रम आहके और नगर निगम के अध्यक्ष सोनू मागो पहुंच गए और क्षेत्रवासियों के साथ विरोध प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान दोनों नेता धरने पर भी बैठे और क्षेत्र मैं हो रही बेसमेंट पर कार्रवाई का विरोध करने लगे। इसका नतीजा यह निकला कि नगर निगम के अधिकारियों के क्षेत्र में कार्रवाई रोकनी पड़ गई।
देवहोटल और वेंकटेश मॉल में भी पार्किंग की जगह कारोबार
शहर में नियमों की अनदेखी हर बड़ा प्रतिष्ठान कर रहा है। यहां तक की जिन दुकानों में बेसमेंट था ही नहीं वहां पर भी व्यावसायिक उपयोग के लिए दुकान खोद कर बेसमेंट बना दिया गया है। इतना ही नहीं जो मल्टी स्टोरी कंपलेक्स बन रहे हैं उसमें बेसमेंट पर पार्किंग दिखाई गई है। नगर निगम से जो नक्शा पास कराया गया है उस नक्शे के आधार पर मल्टी स्टोरी परिसर में बेसमेंट पर पार्किंग दिखाई गई है। लेकिन इस बेसमेंट का उपयोग मल्टी स्टोरी परिसर के संचालक व्यावसायिक रूप से कर रहे हैं। यहां तक की बेसमेंट में दुकान निकालकर बेच दी गई है । यह हाल पूरे शहर के हैं। बुधवार को जब नगर निगम की टीम बेसमेंट पर कार्रवाई करने निकली तो देव होटल के बेसमेंट जिसका उपयोग पार्किंग के लिए किया जाना था वहां पर पार्टी हॉल बना दिया गया है। नगर निगम ने देव होटल के बेसमेंट को सील कर दिया है। इसके साथ ही शहर के कई बेसमेंट सील किए गए हैं। अब बात करते हैं शहर के सबसे बड़े मॉल वेंकटेश मॉल की तो इस माल के बेसमेंट को कॉम्प्लेक्स का संचालक पूरी तरह से कमर्शियल उपयोग कर रहा है। बेसमेंट में ही रिलायंस मॉल संचालित हो रहा है। इसके अलावा बेसमेंट पर बनाई गई दुकानों को बेच दिया गया है। कॉम्प्लेक्स के संचालक ने मोटी रकम कमाई है। जबकि इस माल के आसपास सड़कों पर पार्किंग से लोग परेशान हैं। बुधवार को नगर निगम की टीम ने रिलायंस मॉल भी सील किया है। साथ ही बेसमेंट पर बनाई गई सभी दुकानों को सील कर दिया गया है। इस कार्रवाई का विरोध शहर के जनप्रतिनिधि जाता रहे लेकिन वास्तव में यह कार्रवाई आज से 10 साल पहले ही हो जानी चाहिए थी ताकि लोगों को नियमों का पता चल सके।
प्राइवेट अस्पतालों से भी गायब पार्किंग, बेसमेंट में ट्रीटमेंट
शहर में निजी अस्पताल खोलने की होने लग गई है हर कोई प्रॉपर्टी खरीद कर निजी अस्पताल बना रहा है बड़ी बात यह है कि निजी अस्पतालों में फायर सेफ्टी के साथ ही पार्किंग की व्यवस्था करना भी जरूरी है और इसके लिए नगर निगम ने जो नक्शा पास किया है उसे नशे में निजी अस्पताल के बेसमेंट पर पार्किंग दिखाई गई है लेकिन शहर में संचालित हो रहा है बड़े-बड़े निजी अस्पतालों में से किसी में भी बेसमेंट में पार्किंग नहीं है या केवल दिखाने के लिए बेसमेंट में पार्किंग रखी गई है जबकि इस बेसमेंट में या तो मेडिकल स्टोर पैथोलॉजी लैब या फिर निजी अस्पतालों के क्लीनिक संचालित हो रहे हैं नगर निगम को अगली कार्रवाई उन सभी मल्टी स्टोरी बिल्डिंग पर करनी चाहिए जिनके नशे में बेसमेंट में पार्किंग है और निजी अस्पतालों की संचालक सहित मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाने वाले रईस बेसमेंट में पार्किंग की जगह कारोबार कर रहे हैं।
कार्रवाई पर राजनीति…अविनाश सिंह
9406725725