Home अपराध चोरी की सब्जी से चल रहा था होटल, रंगे हाथों पकड़ाया चोर

चोरी की सब्जी से चल रहा था होटल, रंगे हाथों पकड़ाया चोर

होटल वाले की डिमांड पर करता था सब्जी की चोरी

महीनों से परेशान थे जेल बगीचा के सब्जी व्यापारी

Live vedio
छिंदवाड़ा। शहर में प्राइवेट बस स्टैंड पर स्थित एक होटल चोरी की सब्जियों से चल रही थी । इस बात का खुलासा शनिवार को सब्जी व्यापारियों ने पहरेदारी कर एक चोर को रंगे हाथों सब्जी चुराते पकड़ने के बाद किया। चोर ने बताया कि वह प्राइवेट बस स्टैंड पर स्थित एक होटल में सब्जी देता था और जैसी डिमांड होती वही सब्जी जेल बगीचे के विस्थापित सब्जी मार्केट से चुराता था । सब्जियों की चोरी से पिछले कई महीनो से सब्जी व्यापारी परेशान थे और आखिरकार उन्होंने खुद पहरेदारी कर सब्जी चोरी करने वाले चोर को बेनकाब कर दिया। सब्जी व्यापारियों ने पहरेदारी कर शनिवार की सुबह एक चोर को जेल बगीचे की सब्जी मार्केट में घुसते देखा और जैसे ही चोर एक व्यापारी के ठिए पर रसिया काटकर अंदर घुसा। पहले से घात लगाकर बैठे व्यापारियों ने उसका वीडियो बनाना शुरू कर लिया। चोर ने इस सब्जी के ठिए से महंगी सब्जी चुराकर बोरी में भर ली थी। इसी दौरान सब्जी व्यापारियों ने उसे पकड़ लिया। चोर ने पकड़े जाने के बाद बताया कि वह केवल एक ही होटल में सब्जी देता था । और होटल वाले की डिमांड पर ही सब्जी चुराता था। व्यापारियों ने सब्जी चोर को पुलिस के हवाले किया है।

सब्जीव्यापारियों द्वारा बनाया गया चोरी का लाइव वीडियो..👇

महंगी सब्जी की डिमांड, पिछले हफ्ते चुराई 40 किलो लहसुन

बताया जा रहा है की सब्जी बाजार में चोरी करने वाला यह चोर प्राइवेट बस स्टैंड के आसपास ही घूमता रहता था। और होटल वाले की डिमांड पर उसकी मांगी गई सब्जी जेल बगीचे के सब्जी बाजार से चुराता था। पिछले हफ्ते ही चोर ने लगभग 40 किलो लहसुन चुराकर होटल मालिक को दी है । वर्तमान में लहसुन की कीमत लगभग 400 रुपए किलो चल रही है। इस घटना के बाद सब्जी व्यापारी सख्ते में आ गए। इसके पहले तक उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि महंगी सब्जी चुराने का यह खेल पिछले कई महीनो से चल रहा था। होटल वाला केवल महंगी सब्जियों की ही डिमांड करता था। ताकि महंगी सब्जी की कम कीमत देकर वह मोटा मुनाफा कमा सके। इस होटल में ज्यादातर प्याज, लहसुन, आलू धनिया जैसी सब्जियों की ही डिमांड होती थी। और एक रात में चोर सैकड़ो किलो सब्जी चुराकर होटल वाले को दे देता था। हालांकि पुलिस इस मामले में फिलहाल पूछताछ कर रही है और होटल वाले के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है यह पुलिस ही बताएगी। लेकिन सब्जी व्यापारियों के द्वारा की गई पूछताछ में चोर ने होटल का नाम उजागर कर दिया है जिसका वीडियो खबर के साथ मौजूद है।

लाइव चोरी…अविनाश सिंह
7697930555