रिंग रोड स्थित पाम रिजॉर्ट्स में चल रही थी बर्थडे पार्टी
शहर के युवक युवतियां लगा रहे थे हुक्के के कश और शराब के पैग
छिंदवाड़ा। मुलताई के बाद अब छिंदवाड़ा शहर में भी एसपी की स्पेशल टीम ने रिंग रोड पर चल रही हुक्का और शराब पार्टी में दबिश देकर युवाओं की पार्टी का मजा किरकिरा कर दिया। यह पार्टी बिना अनुमति के संचालित हो रही थी। इसके साथ ही पार्टी में युवक और युक्तियां हुक्के के कश और शराब के पैग लगाकर तेज धुन में थिरक रहे थे। सपा की टीम ने रिंग रोड पर स्थित पाम रिसॉर्ट में दबिश देकर 12 युवक और नौ युवतियों के खिलाफ प्रार्थमिकी दर्ज की है।
दरअसल शहर में आए दिन ही ऐसी पार्टियों का आयोजन शहर की होटल और रिजॉर्ट्स में किया जाता है। जहां पर शराब और हुक्का बहुत ही आम बात है। रविवार की रात पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री की स्पेशल टीम ने रिंग रोड पर स्थित डॉक्टर कान्हा अग्रवाल के रिजॉर्ट पर दबिश दी जहां पर शहर के कुछ युवक और युवतियां एक युवक अमन का बर्थडे मनाने के लिए पहुंचे थे। इस पार्टी में शराब के दौर चल रहे थे साथ ही हुक्के के कश लगाए जा रहे थे। इसके अलावा तेज धुन में बज रहे डीजे साउंड पर युवक और युवतियां डांस भी कर रहे थे। पुलिस ने जब दबिश दी तो यहां पर शहर के 12 युवक और 9 युवतियां मौजूद थे। पुलिस ने तत्काल ही पार्टी का पैकअप करा कर 12 युवक और 9 युवतियों के खिलाफ कोलाहल अधिनियम, आबकारी अधिनियम, मध्य निषेध अधिनियम, सहित आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने रिजॉर्ट से शराब की बोतले, बियर की बोतल और दो हुक्के जप्त किए हैं। इस पूरी कार्रवाई में सीएसपी अजय राणा के नेतृत्व में देहात थाने की पुलिस और एसपी की स्पेशल टीम शामिल रही।
देखें कोन कोन था शामिल शराब हुक्का पार्टी में…
संचालक को पार्टी के लिए लेनी थी आबकारी और प्रशासन की अनुमति
होटल और रिसॉर्ट्स में इस तरह की पार्टियां रोज होती है। लेकिन वर्तमान में आचार संहिता लगी होने के कारण ऐसी पार्टियों की अनुमति जिला प्रशासन से लेना अनिवार्य है। जिसमें डीजे साउंड बजाया जाए। साथ ही शराब परोसे जाने के लिए होटल संचालक को आबकारी विभाग से एक दिन का आबकारी लाइसेंस जारी कराना भी आवश्यक है। ऐसा नहीं करने पर ऐसी पार्टियों अवैध पार्टी के रूप में मानी जाती है। जिन युवक और युक्तियां की पार्टी का मजा पुलिस ने खराब किया उन्होंने तो रिसोर्ट के संचालक से पार्टी बुक कराई थी। लेकिन रिजॉर्ट्स के संचालक ने इस पार्टी के अनुमति न ही जिला प्रशासन से ली और ना ही आबकारी विभाग से शराब परोसने का लाइसेंस जारी करवाया। ऐसा ना करना अपराध की श्रेणी में आता है। लेकिन अब तक पुलिस ने रिसॉर्ट के संचालक के खिलाफ कोई भी प्रकरण दर्ज नहीं किया है जबकि शहर के युवाओं के खिलाफ तत्काल ही प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
होटल, ढाबों और रिसॉर्ट में रोज खुलेआम परोसी जा रही शराब
शहर की कई होटल, रिंग रोड के ढाबों और रिजॉर्ट्स में हर दिन ही शराब पड़ोसी जा रही है और इसकी कोई भी अनुमति आबकारी विभाग से नहीं ली गई है। शहर में केवल 6 रजिस्टर्ड बार हैं जिनमे बिना अनुमति के पार्टी की जा सकती है। लेकिन इसके अलावा जितनी भी होटल है और ढाबे संचालित हो रहे हैं यहां अवैध रूप से बैठकर शराब पिलाई जा रही है। बड़ी बात यह है कि खुलेआम चल रहे इस गोरख धंधे पर ना ही थाना थाना पुलिस कार्रवाई करती है और ना ही आबकारी विभाग। ऐसी कौन सी मिली भगत इन विभागों से होटल ढाबा और रिसॉर्ट के मालिकों की है जिसके कारण कोई भी कार्रवाई नहीं की जाती। यहां तक किस शहर से लगे हर मार्ग पर खुलेआम शराब खोरी हो रही है। लेकिन पुलिस कार्रवाई के नाम पर जांच करने तक नहीं पहुंचती
क्राइम न्यूज….अविनाश सिंह
9406725725