8 दिन पहले ही 21 मई को हुआ था युवक का विवाह
पहले पत्नी, फिर मां, बहन, भाई-भाभी, भतीजा-भतीजियों को कुल्हाड़ी से काटा
छिंदवाड़ा। जिले के तामिया ब्लॉक के माहुलझिर थाना अंतर्गत बोदलकछार में युवक ने अपने ही परिवार के 8 लोगों की हत्या कर फांसी लगा ली। आरोपी ने सबसे पहले पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा, फिर एक-एक कर मां – बहन, भाई – भाभी और दो भतीजियों भतीजे को मार डाला। 10 साल के ताऊ के लड़के पर भी हमला किया, लेकिन वह जान बचाकर भाग गया और आस-पड़ोस के लोगों को जानकारी दी। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घटना तामिया तहसील में थाना माहुलझिर के बोदल कछार गांव की है। मंगलवार – बुधवार की दरमियानी रात 3 बजे आरोपी ने मां (55), भाई (35), भाभी (30), बहन (16), भतीजा (5), दो भतीजी (4 व डेढ़ साल) को मार डाला।
8 दिन पहले हुआ था विवाह, पहले पत्नी को ही मारा
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी जिसने अपने ही परिवार के आठ लोगों की हत्या कर दी। उसका विवाह 21 मई को लगभग 8 दिन पहले ही हुआ था। मंगलवार – बुधवार की दरम्यानी रात जब उसने कुल्हाड़ी से अपने परिवार की हत्या की तो सबसे पहले उसने अपनी पत्नी की हत्या की। आखिर विवाह के बाद ऐसी कौन सी स्थिति निर्मित हो गई जिसके कारण आरोपी ने पत्नी सहित पूरे परिवार को मौत की नींद सुला दिया इस बात का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री सहित भारी पुलिस फोर्स बादल कछार में तैनात किया गया है। गांव में दहशत फैली हुई है और एक ही परिवार के आठ लोगों की हत्या ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी है। हालांकि अब तक इस पूरे मामले में हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।
क्यों की हत्या बताने वाला कोई नहीं बचा !
आरोपी युवक ने अपनी शादी के मैच 8 दिन बाद पूरे परिवार की हत्या क्यों की यह बताने वाला उसे परिवार में कोई नहीं बचा है हालांकि अपने ताऊ के जी 10 साल के बेटे पर उसने हमला किया वह जान बचाकर भाग गया है और उसी ने पूरे गांव में यह बात बताई की युवक ने पूरे परिवार पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया है घटना रात 3:00 बजे की बताई जा रही है हालांकि जान बचाकर भागने वाला 10 साल का बालक इस घटना की सच्चाई बयां कर सकता है लेकिन फिलहाल पुलिस बालक से पूछताछ नहीं कर पाई है।
क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक….
– 21 मई को ही आरोपी की शादी हुई थी। घटना की विस्तृत जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी मानसिक रूप से बीमार था।
मनीष खत्री, पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा।
क्राइम न्यूज…अविनाश सिंह
9406725725