जिला प्रशासन ने लगाया एडवेंचर स्पोर्ट्स मेला
रात में टेंटिंग और लजीज आदिवासी व्यंजन भी
छिंदवाड़ा। साल का आखरी महीना और सर्दियों की छुट्टी। घर में बच्चे बीवी और पूरा परिवार छुट्टियां मनाने के लिए कर रहा है परेशान तो हो जाए तैयार। कम बजट में आपके परिवार को छुट्टियां मनाने का मौका दे रहा है जिला प्रशासन छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिला प्रशासन ने इस बार दिसंबर में दो महत्वपूर्ण स्थान पर एडवेंचर स्पोर्ट्स और हॉलीडे डेस्टिनेशन प्लान किया है। इनमें से पहले डेस्टिनेशन है चौरई विकासखंड का मचा गोरा जो छिंदवाड़ा से लगभग 45 किलोमीटर दूर है। और यहां बने माचागोरा डैम के बैकवॉटर में वॉटर स्पोर्ट्स की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। जिला प्रशासन कलेक्टर शैलेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में छिंदवाड़ा जिले और आसपास के कई जिलों के लोगों के लिए गोवा और थाईलैंड जैसे वॉटर स्पोर्ट्स माचागोरा में 20 दिसंबर से 25 दिसंबर तक मिलेंगे। यहां बच्चे कम बजट में पूरी तरह से इंजॉय कर सकते हैं और वॉटर स्पोर्ट्स का मजा ले सकते हैं। इसके साथ ही आदिवासी कल्चर से जुड़े लजीज व्यंजन और नॉनवेज की दुकान भी माचा गोरा के हॉलिडे डेस्टिनेशन पर मिलेगी। इस बार आपके परिवार को शहर के करीब ही बेहतर होलीडे डेस्टिनेशन मिल रहा है । जहां पर हर तरह की सुविधा उपलब्ध होगी और कम खर्चे में आपका पूरा परिवार छुट्टियों के मजे ले सकेगा। कल यानी 20 दिसंबर से ही शुरू हो रहे इस वॉटर स्पोर्ट्स एडवेंचर वीक में आप शामिल हो सकते हैं और विंटर वेकेशन का मजा ले सकते हैं।
महुए की पूरी और समा की खीर, बीरे की रोटी और टमाटर चटनी
माचागोरा के एडवेंचर स्पोर्ट्स और हॉलिडे डेस्टिनेशन में पर्यटकों को वॉटर स्पोर्ट्स के साथ-साथ पातालकोट की रसोई के बेहतरीन व्यंजन भी चखने को मिलेंगे। यहां महुआ की पूरी समा के चावल की खीर और बर्रे की रोटी के साथ टमाटर की कुटवा चटनी का आनंद पर्यटक ले सकेंगे । इसके साथ ही नदी का किनारा हो और मछली ना हो ऐसा भी नहीं होगा। होलीडे डेस्टिनेशन में कई दुकानें मछली वाले भी लगा रहे हैं । जो यहां पर्यटकों को शुद्ध ताजी मछली उपलब्ध कराएंगे और उन्हें बनाकर परोसेंगे। कई लजीज व्यंजनों के साथ तैयार हुए मचागोरा हॉलिडे डेस्टिनेशन में छिंदवाड़ा शहर के साथ-साथ पूरे जिले और आसपास के कई जिलों सिवनी, बैतूल बालाघाट, नरसिंहपुर और नागपुर से भी पर्यटक पहुंचेंगे जो वॉटर स्पोर्ट्स और हॉलिडे डेस्टिनेशन का मजा लेंगे।
रात रुकना है तो मिलेगी टेंट की सुविधा भी नदी के किनारे
माचागोरा में लगाया जा रहा यह हॉलिडे डेस्टिनेशन मेला केवल दिन में मजे लेने के लिए ही नहीं है। बल्कि जिन परिवारों को यहां रात रुकने का मजा लेना है। जिला प्रशासन उनके लिए भी व्यवस्था कर रहा है। होलीडे डेस्टिनेशन में रात रुकने के लिए स्पेशल टेंट लगाया जा रहे हैं। जो कम कीमत में मिल सकेंगे इस टेंट में पर्यटक नदी के किनारे रात गुजार सकते हैं। और अपने पूरे हॉलीडे वीक का मजा ले सकते हैं। यहां हर तरह की सुविधा जिला प्रशासन की तरफ से मुहैया कराई जा रही है । ताकि 2024 के इस दिसंबर को यादगार बनाया जा सके और 2025 की अगवाई एक बेहतर माहौल में की जा सके।
दिसंबर हॉलिडे प्लान…01
…अविनाश सिंह
7697930555